×

CAA को स्मृति ईरानी ने बताया मानवतावादी क़ानून, ट्वीट कर जारी किया टोल फ्री नंबर

स्मृति ईरानी ने ट्वीटर पर लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने वाले नागरिकता संसोधन अधिनियम पर अपना समर्थन देने हेतु 88662-88662 पर मिस्ड कॉल दें एवं इस मानवतावादी क़ानून का समर्थन करें।

SK Gautam
Published on: 4 Jan 2020 2:26 PM IST
CAA को स्मृति ईरानी ने बताया मानवतावादी क़ानून, ट्वीट कर जारी किया टोल फ्री नंबर
X

अमेठी: केंद्रीय मंत्री एंव अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर नागरिक संशोधन एक्ट का समर्थन करते हुए आम पब्लिक से एक्ट के समर्थन में अपील करते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर पर मिस्ड काल कर समर्थन करने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि दिए गए नंबर पर अपना समर्थन दे सकता है।

ये भी देखें : फिल्म मलंग का पोस्टर हुआ रिलीज, आदित्य- दिशा ने याद दिलाई ‘आशिक़ी-2’

समर्थन देने हेतु 88662-88662 पर मिस्ड कॉल

स्मृति ईरानी ने ट्वीटर पर लिखा है कि केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता और सम्मान के साथ जीने का अधिकार देने वाले नागरिकता संसोधन अधिनियम पर अपना समर्थन देने हेतु 88662-88662 पर मिस्ड कॉल दें एवं इस मानवतावादी क़ानून का समर्थन करें।

ये भी देखें : CAAहिंसा: प्रशासन से बचकर मरने वालों के घर पहुंचा प्रियंका का खत, लिखी-ये बात

#IndiaSupportsCAA

आपको बता दें कि ठंड को देखते हुए केन्द्रीय मंत्री एंव अमेठी सांसद स्मृति ईरानी का एक दिवसीय दौरा 6 जनवरी को प्रस्तावित है। वो यहां राघवराम सेवा संस्थान द्वारा आयोजित 5 हजार रजाई वितरण कार्यक्रम मे शामिल होगी। साथ ही 10 लाख रुपये से प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन के सौंदर्यीकरण और क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार देने की योजना का शुभारम्भ करेंगी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story