×

अमेठी के लिए सौगातों का पिटारा: स्मृति ईरानी, लोगों को देंगी इन योजनाओं का लाभ

बीजेपी अमेठी लोकसभा संयोजक राजेश अग्रहरि ने बताया कि केंद्रीय मंत्री लोकसभा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फुरसतगंज, गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना में रोगी आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगी।

SK Gautam
Published on: 5 Jan 2020 2:22 PM IST
अमेठी के लिए सौगातों का पिटारा: स्मृति ईरानी, लोगों को देंगी इन योजनाओं का लाभ
X

अमेठी: साल 2019 के सितंबर माह में दो दिवसीय दौरे के बाद केंद्रीय वस्त्र तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंच रही हैं। इससे पहले पहले दो बार उनका दौरा रद्द हो चुका है। स्मृति ईरानी कल एक दिवसीय दौरे के दौरान विशेष रूप से सर्दी और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शुभारंभ करेंगी।

ये भी देखें : जमात-ए-इस्लामी हिंद के सेमिनार में जमकर बरसे संजय राउत

ये है पूरा कार्यक्रम

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी अमेठी लोकसभा संयोजक राजेश अग्रहरि ने बताया कि केंद्रीय मंत्री लोकसभा क्षेत्र की जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फुरसतगंज, गौरीगंज एवं मुसाफिरखाना में रोगी आश्रय स्थल का लोकार्पण करेंगी। गौरीगंज में करोड़ों रुपए की लागत से बनकर तैयार स्थाई रैन बसेरे का भी वो लोकार्पण करेंगी, इसके अलावा मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में अटल संसदीय स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ करेंगी यह स्वास्थ्य मेला आगामी 2 दिनों तक चलेगा, जिसमें जिले के लोगों का मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और उनको यथा आवश्यक दवाएं भी वितरित की जाएंगी।

प्रतिवर्ष 5 हजार गरीबों को रजाई वितरण किया जाएगा

राजेश अग्रहरि ने बताया कि गौरीगंज के शाहगढ़ ब्लॉक में किसान कल्याण केंद्र की शुरुआत कर किसानों को सुविधा प्रदान करेंगी। इसके उपरांत अमेठी के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं बीजेपी नेता राजेश मसाला की फैक्ट्री पर पहुंचेंगी जहां पर राघव राम सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश मसाला के द्वारा प्रतिवर्ष 5 हजार गरीबों को रजाई वितरण किया जाएगा।

ये भी देखें : बैंक ग्राहक को झटका! जमा पैसों को लेकर भेजा गया नोटिस, कारोबारियों में मचा हड़कंप

1 करोड़ रुपए का चेक "राघवराम सेवा संस्थान" को प्रदान करेंगे

इस बार केंद्रीय मंत्री अपने हाथों से लोगों को रजाई वितरण करेंगी। इसी के साथ राजेश मसाला के द्वारा देवीपाटन प्राथमिक विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण योजना का भी शुभारंभ करेंगी और राजेश मसाला केंद्रीय मंत्री के माध्यम से गरीबों तथा असहाय की मदद के लिए 1 करोड़ रुपए का चेक "राघवराम सेवा संस्थान" को प्रदान करेंगे। अमेठी के युवाओं को योग्य तथा कुशल बनाने के लिए "कुशल बनो योग्य बनो" कौशल विकास केंद्र एनआईओएस सेंटर अमेठी का भी उद्घाटन करेंगी।

ये भी देखें : होगा ऐसा जोरदार हमला: अमेरिका ने दी धमकी, ईरान में मची हलचल

बता दें कि साल 2019 के सितंबर माह में स्मृति ईरानी 12 सितंबर से दो दिवसीय दौरे पर यहां आई थी। इसके बाद इस साल दो बार उनका अमेठी में कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ लेकिन पहली बार राम मंदिर फैसला के दृष्टिगत तथा दूसरी बार सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के गतिरोध के चलते वह यहां नहीं पहुंच सकी।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story