×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए: सूर्य प्रताप शाही

प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रबी फसलों की कटाई के कार्य समय से पूरे कर लिये जाए, जिससे वर्षा की वजह से कटाई में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। शाही ने वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी आदि से हुई क्षति के बारे में अधिकारियों से जनपदवार जानकारी ली।

Aditya Mishra
Published on: 28 April 2020 1:11 PM IST
मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए: सूर्य प्रताप शाही
X

लखनऊ: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि रबी फसलों की कटाई के कार्य समय से पूरे कर लिये जाए, जिससे वर्षा की वजह से कटाई में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

शाही ने वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी आदि से हुई क्षति के बारे में अधिकारियों से जनपदवार जानकारी ली। इसके साथ किसानों को होने वाली क्षति की पूर्ति बीमा कम्पनियों के द्वारा कराये जाने की विस्तृत समीक्षा की गई। बैंकों और किसानों के बीच अच्छे तालमेल बनाने के लिए बैंकों को निर्देश दिये जाने की बात बैठक मे बताई गई।

योगी सरकार कृषि क्षेत्र में करने जा रही है ये महत्वपूर्ण कार्य

बीज का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बीज वितरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बीज का वितरण लक्ष्य के मुताबिक सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए कृषि विभाग से जुड़े विभागों को प्राप्त लक्ष्य के अनुसार बीज वितरण सुनिश्चित करवाए

बीजों का वितरण अधिक से अधिक किया जाए, जिससे किसानों को सरकार द्वारा दिये जा रहें सस्ते बीज का लाभ मिल सके।

उन्होंने अधिकारियों का ध्यान इस ओर भी आकर्षित कराते हुए कहा कि विभिन्न वैरायटी के बीजों को तव्वजों दी जाय, जिससे किसानों के उत्पादन को बढ़ाया जा सके।

पीएम मोदी ने कहा- कृषि में सहायक टेक्नॉलजी के क्षेत्र में क्रांति की जरूरत

उन्होंने ज्वार, बाजरा की स्थिति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये। बीज की उपलब्धता बने रहने के निर्देश अधिकारियों को देते हुए कहा कि बीज की कमी न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

श्री शाही ने मण्डी निदेशक से बाजारों मे फल, सब्जियों एवं खाद्यान्नों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए बिक्री दरों के बारे के विस्तार से समीक्षा किया।

उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि लाॅकडाउन के दौरान फल-सब्जीयों की कमी न रहे। मण्डियों में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

इस अवसर पर मण्डी परिषद के निदेशक जेपी सिंह, उद्यान निदेशक डा एसवी शर्मा, कृषि निदेशक, सोराज सिंह सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

लॉकडाउन: केंद्र सरकार ने दी कृषि से जुड़े कार्यों को छूट, मंडियां भी शामिल



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story