×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बेटा बना कसाई: पिता को पहले पेड़ से बांधा, फिर काट दी गर्दन, ये बनी वजह

बाराबंकी में आज एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पेड़ से बाँध कर धारदार हथियार से गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बेटा अपने पिता की जमीन अपने नाम लिखने का दबाव बना रहा था।

Newstrack
Published on: 27 Nov 2020 9:43 AM IST
बेटा बना कसाई: पिता को पहले पेड़ से बांधा, फिर काट दी गर्दन, ये बनी वजह
X
बेटा बना कसाई: पिता को पहले पेड़ से बांधा, फिर काट दी गर्दन, ये बनी वजह

बाराबंकी: बाराबंकी में आज एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता को पेड़ से बाँध कर धारदार हथियार से गर्दन को धड़ से अलग कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बेटा अपने पिता की जमीन अपने नाम लिखने का दबाव बना रहा था और इसको लेकर पूर्व में झगड़ा हो चुका था। सनसनीखेज वारदात ने पूरे गाँव को हिला कर रख दिया है । सूचना पर पुलिस ने पहुँचकर अपनी जाँच शुरू कर दी है लेकिन वारदात के बाद से ही आरोपी बेटा अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया है ।

ये भी पढ़ें: आजम की मुसीबतें जारीः अब जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट का फैसला

जमीन पाने लिए बना रहा था दबाव

मामला बाराबंकी जनपद के थाना फतेहपुर इलाके के फतहापुर गाँव का है। यहाँ के निवासी 55 वर्षीय श्रीराम की आज पेड़ से बाँध कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी। ग्रामीणों की अगर माने तो हत्यारा कोई और नही श्रीराम का बेटा और बहू ही है । श्रीराम के बेटा अपने पिता की जमीन को अपने नाम करवाने का दबाव काफी दिनों से बना रहा था जिसमें वह सफल नही हो पा रहा था ।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/11/HATYA-19.mp4"][/video]

चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार

आज एक बार फिर पिता और बेटे में जमीन को लेकर विवाद शुरू हो गया । विवाद ने धीरे - धीरे भयंकर झगड़े का रूप ले लिया और बेटे ने अपने पिता को घर के बाहर लगे पेड़ तक घसीट लाया और उसी पेड़ में बाँध दिया । फिर गुस्से में आकर श्रीराम पर धारदार बड़े चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे श्रीराम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सनसनीखेज वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

जमीन को लेकर बाप-बेटे में अक्सर होता था विवाद

अपने मामा की निर्मम हत्या के बारे में बताते हुए श्रीराम की भांजी मीना ने बताया कि उनके मामा श्रीराम का बेटा मनोज और उसकी पत्नी लगातार जमीन अपने नाम करवाने का दबाव बना रहे थे मगर श्रीराम अपने जीवित रहते यह काम करने को तैयार नही थे । इस बात को लेकर बाप बेटे में अक्सर विवाद होता था और कुछ महीने पहले मामला थाने तक भी पहुंचा था । आज फिर जब विवाद हुआ तो मनोज ने श्रीराम को लाकर पेड़ से बाँध दिया और एक बडे धारदार चाकू से गर्दन को धड़ से अलग कर दिया । अब बहाने कोई भी बनाये मगर यह हत्या जमीन को लेकर ही हुई है ।

ये भी पढ़ें: किसान प्रदर्शनः दिल्ली की सड़कों पर अब यूपी की बारी, टिकैत का एलान

स्थानीय ग्रामीण ललित कुमार और विक्रम ने भी बताया कि उन लोगों ने श्रीराम को पेड़ से बंधा और मनोज को बड़े चाकू से वार करते देखा है। जब वह लोग मनोज से पूँछने लगे तो डराने के लिए उन पर भी झपट कर अपनी पत्नी के साथ भाग खड़ा हुआ । बाद में दोनों पकड़े गए है ।

इस मामले में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि थाना फतेहपुर इलाके के गाँव फतहापुर में श्रीराम गौतम उम्र 55 वर्ष की हत्या उनके बेटे के द्वारा घरेलू विवाद के चलते कर दी गयी है मौके पर पुलिसबल मौजूद है और हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है ।

रिपोर्ट: सरफराज वारसी



\
Newstrack

Newstrack

Next Story