TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी से बड़ी खबरः यहां नष्ट किया गया मौत का सामान, हुई गिरफ्तारियां

जिले में अवैध शराब विक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में लगभग कुल 5,740 ली0 नाजायज शराब, प्रयोग हेतु यूरिया लगभग 08 कि0ग्रा0 एवं 07 भट्ठी, शराब बनाने के अन्य उपकरणों आदि को बरामद करते हुए मौके पर लगभग लगभग 75,000 लीटर लहन नष्ट किया गया

Newstrack
Published on: 26 Nov 2020 10:43 PM IST
झांसी से बड़ी खबरः यहां नष्ट किया गया मौत का सामान, हुई गिरफ्तारियां
X
झांसी से बड़ी खबरः यहां नष्ट किया गया मौत का सामान, हुई गिरफ्तारियां

झाँसी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के निर्देशन में जनपद को अवैध शराब एवं अवैध कारोबार मुक्त बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी के निकट पर्यवेक्षण में एवं समस्त सर्किल के क्षेत्राधिकारीगण के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध लगभग 12 अवैध शराब के संभावित ठिकानों पर दविश दी गयी।

ये भी पढ़ें: कांप जाएंगे ये देखः फावड़े के वार से सिर धड़ से हो गया था अलग

335 ली. नाजायज कच्ची शराब

जहाँ मौके से लगभग 335 ली0 नाजायज कच्ची शराब एवं शराब बनाने के अन्य उपकरणों को बरामद करते हुए मौके पर लगभग लगभग 43,00 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जनपद के विभिन्न थानों पर 12 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

अब तक 108 अभियुक्तों की हुई गिरफ़्तारी

जिले में अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लगभग कुल 5,740 ली0 नाजायज शराब, शराब बनाने में प्रयोग हेतु यूरिया लगभग 08 कि0ग्रा0 एवं 07 भट्ठी, शराब बनाने के अन्य उपकरणों आदि को बरामद करते हुए मौके पर लगभग लगभग 75,000 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 108 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कुल 108 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी थी ।

ये भी पढ़ें: ससुर की गंदी बात न मानने का अंजामः वीडियो वायरल, हरकत में पुलिस

इस प्रकार जनपद में अबतक अवैध शराब विक्री एवं निष्कर्षण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में लगभग अबतक कुल 6,075 ली0 नाजायज शराब, शराब बनाने में प्रयोग हेतु यूरिया लगभग 08 कि0ग्रा0 एवं 07 भट्ठी, शराब बनाने के अन्य उपकरणों आदि को बरामद करते हुए मौके पर लगभग 79,300 लीटर लहन नष्ट किया गया तथा अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 121 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर कुल 120 अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गयी।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा



\
Newstrack

Newstrack

Next Story