×

UP Electricity Strike: 24 नेताओं कर्मचारी नेताओं पर FIR, अनपरा में बिजली उत्पादन प्रभावित

UP Electricity Strike Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों की तरफ से की जा रही 72 घंटे की हड़ताल को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा एक्शन सामने आया है। मामले में शनिवार की देर रात 24 बिजली कर्मचारी नेताओं पर केस दर्ज कराया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 March 2023 11:28 AM GMT
UP Electricity Strike: 24 नेताओं कर्मचारी नेताओं पर FIR, अनपरा में बिजली उत्पादन प्रभावित
X
UP Electricity Workers Strike Sonbhadra (Photo: Social Media))

UP Electricity Workers Strike Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मियों की तरफ से की जा रही 72 घंटे की हड़ताल को लेकर सरकार की तरफ से बड़ा एक्शन सामने आया है। मामले में शनिवार की देर रात 24 बिजली कर्मचारी नेताओं पर केस दर्ज कराया गया है। अनपरा पुलिस ने यह कार्रवाई अनपरा परियोजना में तैनात एक्सईएन आलोक सिन्हा की तरफ से दी गई तहरीर पर की है। मामले में कुल 15 संगठनों के 24 नेताओं को आरोपी बनाया गया है। सभी आरोपी संगठन के या तो अध्यक्ष हैं या बतौर सचिव आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रकरण में बिजली कर्मचारी नेताओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 506 और आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम 1981 की धारा 4,5,6,7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

विद्युत सेवाओं को लेकर आवश्यक सेवा अनुरक्षण अधिनियम लागू होने का हवाला देते हुए अनपरा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि अध्यक्ष विद्युत कर्मचारी संयुक्त समिति अभिषेक बरनवाल, सचिव विद्युत कर्मचारी संयुक्त समिति सत्यम यादव, सचिव उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत अभियंता संघ ऋषिकांत त्रिपाठी, सचिव राज्य विद्युत उत्पादन अधिकारी एसोसिएशन राजकुमार सिंह, अध्यक्ष जूनियर इंजीनियर संगठन आशुतोष द्विवेदी, अध्यक्ष बिजली कर्मचारी संघ एटक सुशील कुमार श्रीवास्तव, सचिव बिजली कर्मचारी संघ एटक रामकिशुन प्रसाद, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ताप विद्युत मजदूर संगठन शारदा प्रसाद, सचिव उत्तर प्रदेश ताप विद्युत मजदूर संगठन ओमव्रत सिंह।

अध्यक्ष विद्युत मजदूर संगठन लोकतांत्रिक मनोज कुमार सिंह, सचिव विद्युत मजदूर संगठन लोकतांत्रिक सुधीर कुमार सिंह, अध्यक्ष हाइड्रो इलेक्ट्रिक एंप्लाइज एसोसिएशन राजकुमार सिंह, सचिव हाइड्रो इलेक्ट्रिक एंप्लाइज एसोसिएशन दिवाकर सिंह, अध्यक्ष प्राविधिक यांत्रिक कर्मचारी संघ श्यामदास, सचिव प्राविधिक यांत्रिक कर्मचारी संघ कालिका प्रसाद, अध्यक्ष विद्युत मजदूर पंचायत सुमन कुमार, सचिव विद्युत मजदूर पंचायत विवेक कुमार सिंह, अध्यक्ष बिजली बोर्ड इंप्लाइज सीटू विशंभर सिंह, सचिव बिजली बोर्ड इंप्लाइज सीटू राजकुमार सिंह, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ रमाशंकर यादव, अध्यक्ष अनुसूचित व कर्मचारी कल्याण समिति बनी सिंह, सचिव अनुसूचित व कर्मचारी कल्याण समिति सचिन कन्नौजियाय़

अध्यक्ष विद्युत कार्यालय सहायक देवेंद्र कुमार, सचिव विद्युत कार्यालय सहायक पंकज कुमार चल रही हड़ताल में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं। आरोप लगाया गया है कि उपरोक्त के द्वारा हड़ताल में मुख्य भूमिका निभाने के कारण अनपरा परियोजना का विद्युत उत्पादन एवं अन्य कार्य गंभीर रूप से प्रभावित हो गया है। आंदोलन अवधि तक उक्त प्रतिकूलता बने रहने की संभावना है। उल्लेख किया गया है कि हड़ताल के चलते ही अनपरा परियोजना की दो इकाइयों से उत्पादन बंद हो गया है, इस पर बिजली को लेकर प्रदेश में विषम स्थिति उत्पन्न हो गई है। हड़ताल और कार्य बहिष्कार के दौरान हुए प्रदर्शन के लिए भी इन्हीं कर्मचारी नेताओं को जिम्मेदार बताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story