×

Sonbhadra News :75 लाख की शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,कोलकाता के नाम पर हिमांचल प्रदेश से बिहार जा रहे थे

Sonbhadra News:

Kaushlendra Pandey
Published on: 29 Jun 2023 4:57 PM IST (Updated on: 29 Jun 2023 6:32 PM IST)
Sonbhadra News :75 लाख की शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,कोलकाता के नाम पर हिमांचल प्रदेश से बिहार जा रहे थे
X
Beer Worth Lakhs seized, Sonbhadra

Sonbhadra News: पुलिस ने शराब तस्करी से जुड़े एक और अंतर्राज्यीय रैकेट का खुलासा करने में कामयाबी पाई है। 75 लाख की (1550 पेटी) शराब के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में कोलकाता के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कराकर झारखंड के रास्ते बिहार के लिए शराब ले जाए जाने की जानकारी मिली है। मामले में पंजाब के मोहाली निवासी एक व्यक्ति के जरिए पूरे रैकेट के संचालन की जानकारी मिली है। गिरफ्त में आए दोनों तस्करों का पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। बताया कि एसपी डॉ यशवीर सिंह की तरफ से मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में उनके और क्षेत्राधिकारी ओबरा डॉ. चारु द्विवेदी के निर्देशन में एसओजी/सर्विलांस तथा थाना ओबरा की टीम संयुक्त रूप से शराब तस्करी के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई थी। बुधवार की देर शाम टीम को सूचना मिली कि शराब तस्कर एक ट्रक कंटेनर से अवैध शराब की एक बड़ी खेप लेकर झारखंड के रास्ते कोलकाता जा रहे हैं ।

इस सूचना पर गठित टीम द्वारा रेलवे क्रासिंग ओबरा के पास से घेरेबंदी कर संबंधित कंटेनर ट्रक संख्या HR-47-B-4127 को गिरफ्त में ले लिया। तलाशी में 1550 पेटी में रखी 13950 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब “333 GOLD PURE GRAIN WHISKY” लदी मिली। चालक की तरफ से हिमाचल प्रदेश से कोलकाता जाने का फोटोस्टेट कागजात पेश किया गया जो जांच में फर्जी मिला। बरामदगी की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के साथ ही ट्रक पर सवार मिले अंगरेज सिंह पुत्र देव सिंह निवासी साहक, थाना गण्डिया खेड़ी, जिला पटियाला (पंजाब) और रजोल कुमार पुत्र श्रीराम कुमार निवासी लालपुर, थाना बिहार, जिला उन्नाव (यूपी) को वाहन सहित हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई तो पता चला कि इससे पहले भी कोलकाता के नाम पर शराब की बड़ी खेप बिहार में खपाने के लिए झारखंड पहुंचाई जा चुकी है।

अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से जो कागजात और रूट चार्ट मिले हैं उसके मुताबिक शराब हिमाचल प्रदेश से झारखंड होते हुए कोलकाता जा रही थी लेकिन पूछताछ और जांच में जो जानकारियां मिली हैं उससे यह पूरी संभावना है कि यह शराब बिहार में खपाने के लिए ले जाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि जो कंटेनर गाड़ी पकड़ी गई है, वह बदेसरा स्प्रिट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है, लेकिन उसे साहिब सिंह चलवाते हैं और उन्होंने ही यह शराब सिरमौर हिमांचल प्रदेश से कंटेनर ट्रक में लोड करवाया जिसे कोलकाता पहुंचाने के नाम पर लाया जा रहा था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साहिब सिंह निवासी डेराबस्सी, सास नगर जनपद मोहाली(पंजाब) के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल मामले में ओबरा थाने में धारा 60/63 आबकारी अधिनियम और धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

गिरफ्तारी/बरामदगी में इनकी-इनकी रही अहम भूमिका

प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, थाना ओबरा, निरीक्षक राजेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल, निरीक्षक शेषनाथ पाल, प्रभारी एसओजी, आबकारी निरीक्षक अनुपम सिंह, निरीक्षक अपराध राजेश प्रसाद यादव, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी कस्बा ओबरा एवं अन्य।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story