TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: विभाजन की विभीषिका पर भाजपा निकालेगी मौन जूलूस, आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम
Sonbhadra News: भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार की शाम जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और पूर्व विधायक एवं नगरपालिका चेयरमैन रूबी प्रसाद ने इसको लेकर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।
Sonbhadra News: जिले में 14 अगस्त का दिन काफी व्यस्त रहने वाला है। इस दिन यानी सोमवार को वर्ष 1947 में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय सामने आई विभाजन की विभीषिका को लेकर जहां भाजपा जिला मुख्यालय पर मौन जुलूस निकालेगी। वहीं रामलीला मैदान में प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल की मौजूदगी में विभाजन की विभीषिका को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा।
भाजपा जिला कार्यालय पर रविवार की शाम जिलाध्यक्ष अजीत चौबे और पूर्व विधायक एवं नगरपालिका चेयरमैन रूबी प्रसाद ने इसको लेकर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि जिस तरह से 15 अगस्त हमारे लिए आजादी, स्वाभिमान और गौरव का दिवस है। वहीं भारत-पाकिस्तान के बंटवारे की विभीषिका से जुड़ा 14 अगस्त भारत के इतिहास का दुर्भाग्यशाली दिन के साथ ही, भारत के संघर्ष और बलिदान का दिवस है। कहा कि इससे जुड़ी स्मृतियों और इस विभीषिका की भेंट चढ़े लाखों अपने लोगों के बलिदान-संघर्ष को याद करने के लिए, इस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। बताया कि इसको लेकर सोमवार की सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय पर मौन जुलूस निकाला जाएगा। वहीं, रामलीला मैदान में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल भाग लेंगे।
हर घर तिरंगा, मेरा माटी-मेरा देश..को लेकर भी आयोजित होंगे कार्यक्रम
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में तीन दिवसीय हर घर तिरंगा अभियान की रविवार से शुरूआत कर दी गई है। सभी मंडल अध्यक्षों को झंडे उपलब्ध कराए जा रहे हैं और उनके जरिए घर-घर तिरंगा फहराया जा रहा है। बताया कि इसको लेकर भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से सोमवार की सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय पर तिरंगा यात्रा भी निकाली जाएगी। कहा कि मेरा माटी, मेरा देश.. को लेकर भी सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पूर्ण सम्मान, गरिमा और भव्यता के साथ मनेगा स्वतंत्रता दिवस: डीएम
डीएम चंद्र विजय सिंह ने बताया कि जिले में पूर्ण सम्मान, गरिमा और भव्यता के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए 14 व 15 अगस्त की रात्रि में सरकारी भवनों आदि को प्रकाशमान करने के साथ ही, 15 अगस्त को सरकारी भवन, इमारत, स्वतंत्रता से जुडे स्थल, शहीद उद्यान परासी दूबे सहित अन्य स्थल रोशनी से नहाए नजर आएंगे।
स्वतंत्रता दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम, 10.15 बजे फहरेगा तिरंगा
15 अगस्त की सुबह सात बजे एसडीएम सदर निखिल यादव की मौजूदगी में तियरा स्टेडियम, राबर्ट्सगंज मंें क्रास कन्ट्री रेस, सुबह सात बजे से जनपद एवं तहसील स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में प्रभातफेरी, सुबह सवा नौ बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में दिखाए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सुबह 10.15 बजे सभी सरकारी व गै़र सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम होगा। इसके संयोजन की जिम्मेदारी कार्यालयाध्यक्षों को सौंपी गई है। डीएम द्वारा भी सुबह 10.15 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके बाद, मुख्य अतिथि के संबोधन के पूर्व सभी उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को पंच प्रण की शपथ दिलायी जाएगी।
सेनानियों की पत्नी का किया जाएगा सम्मान, होगा पौधरोपण
कलेक्ट्रेट पर राबटर््सगंज तहसील के दिवंगत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पत्नियों को सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह सुबह 10.15 बजे जिले के सभी स्कूलों पर/शिक्षण संस्थाओं पर ध्वजारोहण तत्पश्चात् सभी विद्यालयों पर पौधरोपण किया जायेगा। बच्चे भी पौधरोपण करेंगे। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद स्कूल चलो अभियान, स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में पूर्वाचल व जनपद सोनभद्र के सेनानियों का योगदान के संबंध में जानकारी, समसामयिक विषयों पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन सहित सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में भी पौधरोपण किया जाएगा। दोपहर बाद तीन बजे शहीद स्थल परासी दूबे पर भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन, पौधरोपण, शाम साढे छह बजे राबटर्सगंज शहर स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान, राष्ट्रीय एकीकरण साम्प्रदायिक सौहार्द आधारित गोष्ठी-कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा।
देश भक्ति गीत, स्वास्थ्य परीक्षण जैसे कार्यक्रम भी किए जाएंगे आयोजित
डीएम ने बताया कि दोपहर 12बजे बजे देश भक्ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम राजकीय बालिका इण्टर कालेज राबटर््सगंज में होगा। वहीं सभी स्थानीय निकाय मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगेंगे। जिला अस्पताल के रोगियों में डीएम की तरफ से फल वितरण, सभी आश्रम पद्धति विद्यालयों व कस्तूरबां गांधी बालिका विद्यालयों में सास्कृतिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों के साथ विशेष भोजन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।