×

Sonbhadra News: सीबीएसई बोर्ड में जिले के होनहारों ने लहराया परचम, जानें- पूरी डिटेल

Sonbhadra News: हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियां अव्वल रहीं। जिले में स्थित अधिकांश विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बारहवीं में जहां आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट की शुभांगी सिंह ने सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 13 May 2023 1:12 AM IST
Sonbhadra News: सीबीएसई बोर्ड में जिले के होनहारों ने लहराया परचम, जानें- पूरी डिटेल
X
(Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: सीबीएसई बोर्ड की तरफ से शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियां अव्वल रहीं। जिले में स्थित अधिकांश विद्यालयों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। बारहवीं में जहां आदित्य बिड़ला इंटर कालेज रेणुकूट की शुभांगी सिंह ने सर्वाधिक 98.2 प्रतिशत अंक हासिल किया। वहीं संत जोसेफ स्कूल रिहंदनगर के हीरल खरे ने 96.4 प्रतिशत, संत फ्रांसिस स्कूल अनपरा की गगनदीप कौर विरदी और निर्मला कान्वेंट स्कूल के आयुष पटेल ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय और जिले का मान बढ़ाया।

वहीं, हाईस्कूल में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट के जगदीप सिंह, संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर के सन्नोय भट्टाचार्य और केशरी देवी कानोरिया विद्या मंदिर की स्नेहा मिश्रा ने 97.4-97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से जिले में सर्वाधिक अंक हासिल करने में कामयाबी पाई। संत कीनाराम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की अंशिका प्रिया ने भी 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में दूसरा स्थान दर्ज कराया।

तीन विद्यालयों के बच्चों ने कायम की श्रेष्ठता

  • हाईस्कूल में आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल रेणुकूट के जगदीप सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, आयुष पाल ने 96.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय, विद्या पांडेय ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर के सन्नोय भट्टाचार्य ने 97.4 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में प्रथम, सौम्य श्रिया ने 96.8 अंक अर्जित कर द्वितीय और दीपांजना आचार्या ने 96.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय और परिवार का मान बढ़ाया।
  • केशरी देवी कानोरिया विद्या मंदिर की स्नेहा मिश्रा ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, केशव कौशल ने 95.6 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय और दक्षिता सिंह व खुशबू यादव ने 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान हासिल करने में कामयाबी पाई।
  • संत कीनाराम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अंशिका प्रिया ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, अनुष्का सिन्हा ने 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय, रितेश सिंह ने 92 प्रतिशत अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया।
  • निर्मला कान्वेंट स्कूल की हर्षिता राय ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, सिद्धी बरनवाल ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, जोया अफरोज और फरिया खानम ने 95.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • डीएवी रिहंद के शिवम सिंह ने 95 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, इशिता सिंह ने 94.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय और वैष्णवी आनंद ने 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर में किरन कुमारी ने 93.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, अदिति कुमारी ने 89.2 प्रतिशत पाकर द्वितीय स्थान हासिल किया।

बारहवीं में लड़कियों ने हर कदम पर मारी बाजी

  • बारहवीं के परीक्षा परिणाम में लड़कियां भारी रही। आदित्य बिड़ला इंटर कालेज की शुभांगी सिंह ने 98.02 प्रतिश अंक अर्जित कर विद्यालय और जिले दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अर्नव सहगल 96.8 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय, अनुष्का उपाध्याय ने 96.6 प्रतिशत अर्जित कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। परिणाम पर हिण्डाल्को रेणुकूट क्लस्टर के मुखिया एन नागेश, मानव संसाधन प्रमुख जसवीर सिंह, विद्यालय प्रबंधक वनिता वासनिक और प्रधानाचार्य स्मिता साही ने प्रसन्नता का इजहार किया।
  • संत फ्रांसिस स्कूल अनपरा में गगनदीप कौर विरदी ने 96 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, 95.6 प्रतिशत अंक के साथ पूर्णिमा सिंह ने द्वितीय और श्रेयांश कुमार यादव तथा हिमांशु साहू ने 93.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य फादर राबर्ट सुनील नोरोन्हा ने परिणाम पर प्रसन्नता जताई।
  • डीएवी अनपरा में मंजरी यादव ने 96.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, सुमित कुमार सिंह ने 96 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय और अपूर्व मिश्रा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान अर्जित किया।
  • संत जोसेफ स्कूल शक्तिनगर के अभिनव जायसवाल ने 95.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉप किया,। आर्यन सांखला 94.2 अंक के साथ दूसरे, और अस्मित सिंह 93.6 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। केंद्रीय विद्यालय शक्तिनगर में आस्था ने सर्वाधिक 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। प्रधानाचार्य फादर आर्चीबाल्ड डिसील्वा ने परिणाम पर प्रसन्नता का इजहार किया।
  • निर्मला कान्वेंट स्कूल रेणुकूट में आयुष पटेल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम, आस्था अग्रवाल और सिम्मी ने 95 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • संत कीनाराम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की अक्षत ठाकुर ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम, सूरज पटेल ने 92.4 प्रतिशत हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया। निदेशक डा. गोपाल सिंह ने परिणाम पर प्रसन्नता जताई और कामयाबी का श्रेय विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के सही मार्गदर्शन को दिया।
  • केशरी देवी कानोरिया विद्या मंदिर रेणुकूट में प्रफुल्ल कुमार यादव ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम, अंकुर सिंह और वासु सिंह 92.8 प्रतिशत अंक पाकर द्वितीय तथा कृतिका राय ने 92 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शक्तिनगर में आदित्य तिवारी 94.6 अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, पलक सिंह ने 93 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • डीएवी रिहंद में अंकित कुमार ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम, अख्तर रजा ने 92.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राजकुमार ने परिणाम पर प्रसन्नता जताई।

Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story