TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: प्रेम प्रसंग को लेकर बवाल, खूनी संघर्ष, परिवार के मुखिया की मौत

Sonbhadra News: आधे घंटे से अधिक समय तक हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए। एक परिवार के 70 वर्षीय मुखिया की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए पहले घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 8 Jun 2023 6:31 PM IST
Sonbhadra News: प्रेम प्रसंग को लेकर बवाल, खूनी संघर्ष, परिवार के मुखिया की मौत
X
(Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: करमा थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में गुरूवार को प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दो पट्टीदारों में जमकर लाठियां चलीं। आधे घंटे से अधिक समय तक हुए खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए। एक परिवार के 70 वर्षीय मुखिया की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए पहले घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इसके बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां दो की हालत गंभीर पाते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

एहतियातन गांव में फ़ोर्स की तैनाती

मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही, तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा मातहतों को कार्रवाई के लिए जरूरी निर्देश दिए। बताते हैं कि करमा थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव में गुरूवार की सुबह चार बच्चों की मां को पांच बच्चे के पिता (प्रेमी) के साथ फुर्र होने की जानकारी सामने आई तो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मामले को लेकर दोपहर में एक दूसरे पक्ष के बीच पूछताछ का क्रम चल रहा, तभी विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। आरोप है कि प्रेमी पक्ष के लोगों ने लाठी डंडा लेकर प्रेमिका पक्ष के ऊपर धावा बोल दिया। इससे 8 लोग घायल हो गए। वहीं, जवाबी वार में दूसरे पक्ष से भी चार लोग जख्मी हो गए। सभी को उपचार के लिए घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां राम बहाल (70) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वह शेष को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया।

गंभीर हालत में दो शख्स वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर

दो की हालत ज्यादा गंभीर पाते हुए वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, खूनी संघर्ष की जानकारी जैसे पुलिस महकमे को मिली हड़कंप की स्थिति बन गई। प्रभारी निरीक्षक करमा देवेंद्र प्रताप सिंह के साथ अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी ली और करमा पुलिस को मामले में कार्रवाई के लिए कई निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर दो पट्टीदारों के बीच विवाद और मारपीट हुई। मारपीट की घटना में घायल एक परिवार के मुखिया की मौत हो गई है। शेष का अस्पताल में उपचार जारी है। प्रकरण में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर करमा पुलिस की तरफ से छानबीन शुरू कर दी गई।



\
Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story