TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: लापरवाही पर सभी सीडीपीओ, दो बीडीओ से जवाब तलब, सभी एडीओ पंचायतों को चेतावनी

Sonbhadra News: जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘पोषण अभियान‘‘ की जनपद स्तरीय पोषण कन्वर्जेंस संबंधी बैठक ली।कहा कि गांवों को शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाये जाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Jun 2023 9:07 PM IST
Sonbhadra News: लापरवाही पर सभी सीडीपीओ, दो  बीडीओ से जवाब तलब, सभी एडीओ पंचायतों को चेतावनी
X
बैठक करते जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: निर्देश के बावजूद कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ लगातार डीएम चंद्रविजय सिंह का एक्शन जारी है। पोषण मिशन और ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यों की समीक्षा के दौरान लापरवाही मिलने पर डीएम ने जहां संबंधितों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, पोषण ट्रैकर एप पर फिडिंग में लापरवाही बरतने के लिए जिले के सभी ब्लाकों में तैनात बाल विकास अधिकारियों, बैठक से गैरहाजिर रहने पर बीडीओ नगवां, बीडीओ चोपन से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों को मॉडल के रूप में विकसित करने के कार्य में शिथिलता बरतने पर जिले के सभी एडीओ पंचायतों को कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में ‘‘पोषण अभियान‘‘ की जनपद स्तरीय पोषण कन्वर्जेंस संबंधी बैठक ली।कहा कि गांवों को शत-प्रतिशत कुपोषण मुक्त बनाये जाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने 0-3 माह वौर6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के पोषण टैकर ऐप पर बच्चों के वजन की फीडिंग जांची तो इसकी प्रगति धीमी होने के साथ ही फिडिंग आंकड़ों में भी अंतर पाया गया। इस पर डीएम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए और पोषण टैकर ऐप पर फीडिंग के कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। बीएचएनडी की बैठक रोस्टर सेशन के अनुसार न होने, पोषण अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की मानीटरिंग बेहतर ढंग से न किये जाने को लेकर भी जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण प्राप्त करने को कहा। खंड विकास अधिकारी नगवां और चोपन को बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर भी स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा पोषण अभियान के तहत मानीटरिंग व निरीक्षण के कार्यों में शिथिलता बरती जायेगी, उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

गांवों को मॉडल बनाने के कार्य में करें सुधार - डीएम

डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की। पाया कि 32 ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाए जाने के लिए ग्राम पंचायतों को धनराशि एक वर्ष पूर्व जारी की गई थी बावजूद कार्यों की प्रगति धीमी मिली। इह पर डीएम ने जहां संबंधितों की जमकर क्लास ली। वहीं, 144 गांवों में सोक पीट और नाडेप निर्माण के लिए धनाराज दिए जाने के बावजूद अब तक महज 50% प्रगति होने पर भी नाराजगी जताई। 15 ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त धनराशि देकर मॉडल बनाए जाने का कार्य अब तक शुरू न किए जाने को लेकर भी डीएम ने फटकार लगाते हुए सभी एडीओ पंचायत को चेतावनी दी कि एक सप्ताह में कार्य की प्रगति में सुधार नहीं आया तो एक सप्ताह का वेतन काट दिया जाएगा।

शौचालय लाभार्थियों के चयन में तेजी न लाने पर होगी कार्रवाई

जिले को मिले 14492 शौचालय निर्माण के लक्ष्य के मुकाबले अभी तक मात्र 3300 शौचालयों के लाभार्थियों का चयन का आंकड़ा वेबसाइट पर दर्ज कराए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए तत्काल इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि लाभार्थी चयन को लेकर किए जा रहे कार्य में यह ध्यान रखें कि 30 जून तक लाभार्थियों के खाते में धनराशि स्थानांतरित कर दी जाए। डीपीआरओ विशाल सिंह को निर्देशित किया कि एक सप्ताह में जिस ग्राम पंचायत की प्रगति अच्छी नहीं होगी, उस ग्राम पंचायत के सचिव का एक सप्ताह का वेतन काट दिया जाएगा। इसी तरह जिस विकास खण्ड की प्रगति धीमी पायी जाएगी, उन विकास खंड के एडीओ पंचायत का एक सप्ताह का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कार्रवाई के लिए शासन को पत्र प्रेषित कर दिया जाएगा।

धनराशि खर्च करने में लापरवाही बरतने वाली ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में लाएं तेजी

जिलाधिकारी ने जनपद के उन ग्राम पंचायतों की समीक्षा की, जहां 13वें और 14वें वित्त को मिलाकर कुल 50 लाख से अधिक धनराशि पड़ी है और विकास कार्यों की रफ्तार धीमी है..। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार को निर्देशित कियाकि जिन ग्राम सभाओं में अधिक संख्या में धनराशि पड़ी है, उन गांवों का निरीक्षण कर विकास योजनाओं से सम्बन्धित कार्ययोजना तैयार कर, धनराशि को खर्च किए जाने की कार्यवाही की जाए। निर्देशित किया कि सभी खड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत प्राथमिकता के आधार पर इस कार्यवाही को कराना सुनिश्चित करें।, इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। परियोजना निदेशक राम शिरोमणि मौर्य, अजीत रावत प्रमुख राबर्ट्सगंज, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिह सहित जिला स्वच्छता समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



\
Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story