×

Sonbhadra News: डीएम का बड़ा एक्शन: एसीपी टोल प्लाजा मैनेजर, ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर, जेई को निलंबित करने के निर्देश

Sonbhadra News: जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने इको प्वाइंट, जिला मुख्यालय स्थित फ्लाईओवर से पानी निकासी के लिए लगाए गए पाइप की स्थिति और राबर्ट्सगंज नगर से पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के कार्य का औचक निरीक्षण किया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Jun 2023 7:46 PM IST
Sonbhadra News: डीएम का बड़ा एक्शन: एसीपी टोल प्लाजा मैनेजर,  ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर, जेई को निलंबित करने के निर्देश
X
निर्माण कार्य का निरीक्षण करते जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह(Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: 20 साल के कांट्रेक्ट के बावजूद नागरिक सुविधाओं, साइड रोड, फ्लाईओवर के देखरेख में एसीपी टोलवेज लिमिटेड की तरफ से बरती जा रही उदासीनता को लेकर डीएम चंद्रविजय सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। जिला मुख्यालय पर फ्लाईओवर से झरने की शक्ल में गिरते पानी, इसके चलते क्षतिग्रस्त होती साइड रोड, जलजमाव-हादसे की बनती स्थिति और बार-बार निर्देश के बावजूद बरती जाती उदासीनता को लेकर डीएम ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को एसीपी टोलवेज लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बार-बार की हिदायत-निर्देश के बावजूद राबर्ट्सगंज शहर की पानी के निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के निर्माण में लापरवाही पर कांट्रेक्टर के खिलाफ एफआईआर-पेनाल्टी और इको पॉइंट के निर्माण में लापरवाही बरतने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।

डीएम ने फ्लाईओवर का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने शुक्रवार को इको प्वाइंट, जिला मुख्यालय स्थित फ्लाईओवर से पानी निकासी के लिए लगाए गए पाइप की स्थिति और राबर्ट्सगंज नगर से पानी निकासी के लिए बनाए जा रहे नाले के कार्य का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सबसे पहले राबर्ट्सगंज चंडी तिराहे के पास निर्माणाधीन नाले का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नाले के निर्माण कार्यों की प्रगति काफी धीमी पाई गई। मौके पर काफी कम संख्या में मजदूर काम करते पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और प्रोजेक्ट मैनेजर सीएनडीएस को जमकर फटकार लगाई। निर्देशित किया कि नाले के निर्माण कार्य के लिए जो भी कांट्रैक्टर नामित है, उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने और पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

कार्य शुरू न होने पर दर्ज करें एफआईआर - डीएम

इसके बाद जिलाधिकारी ने ओवरब्रिज के बगल बने नाले का भी औचक निरीक्षण किया। नाले की साफ-सफाई व्यवस्था काफी खराब पाई गई। ओवरब्रिज पर पानी निकासी के लिए लगाई गई पाईप लाईन भी टूटी पाई गई। डीएम को लोगों ने बताया कि बरसात होने पर पानी ओवरब्रिज से सड़क पर गिरता है, इससे लोगों को काफी दिक्कते होती है। इसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने जहां एसीपी टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर को जमकर फटकार लगाई। वहीं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि एसीपी टोल प्लाजा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तत्काल तहरीर थाना राबर्ट्सगंज में दे दी जाए। कल तक यदि टूटी पाइपों को दुरूस्त करने का कार्य प्रारंभ नहीं होता है, तो प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

इसके बाद जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट के निर्माण कार्यों के प्रगति जांची तो पाया कि निर्माण कार्यों की प्रगति काफी धीमी है। इस पर नाराजगी जताते हुए जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियनता (जेई) को निलंबित करने के निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में बरसात से जल भराव की समस्या के निराकरण के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं अविलंब सुनिश्चित कर ली जाएं। ताकि बरसात के समय में जल भराव आदि से संबंधित समस्याएं उत्पन्न न होने पाए। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, स्टेनो जिलाधिकारी राम आधार सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story