×

Sonbhadra Newsसंविदा लाइनमैन की मौत मामले में जेई और उपकेंद्र कर्मियों पर केस, परिजनों ने सड़क पर शव रख लगाया घंटों जाम

Sonbhadra News: शाहगंज थाना क्षेत्र के ढुटेर में खंभे पर चढ़कर बिजली फाल्ट दुरूस्त करते वक्त अचानक करंट प्रवाहित होने से हुई संविदा लाइनमैन की मौत मामले में, शाहगंज उपकेंद्र के जेई और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Vertika Sonakia
Published on: 23 Jun 2023 2:15 PM IST
Sonbhadra Newsसंविदा लाइनमैन की मौत मामले में जेई और उपकेंद्र कर्मियों पर केस, परिजनों ने सड़क पर शव रख लगाया घंटों जाम
X
Jam by People on death of contractual Lineman, Sonbhadra

Sonbhadra News: शाहगंज थाना क्षेत्र के ढुटेर में खंभे पर चढ़कर बिजली फाल्ट दुरूस्त करते वक्त अचानक करंट प्रवाहित होने से हुई संविदा लाइनमैन की मौत मामले में, शाहगंज उपकेंद्र के जेई और ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ फाल्ट के लिए शटडाउन लिए होने के बावजूद, बिजली प्रवाह जैसे संवेदनशीन मसले पर लापरवाही बरतने और इसके चलते लाइनमैन की मौत होने के आरोप में कार्रवाई की गई है।

बताते चलें कि जय सिंह 40 वर्ष पुत्र रंगलाल निवासी बगथरी थाना राबटर्सगंज शाहगंज विद्युत उपकेंद्र पर बतौर संविदाकर्मी कार्य करता था। गत 12 जून को शाहगंज थाना क्षेत्र के ढुठेर गांव में खंभे पर चढ़कर फाल्ट दुरूस्त कर रहा था। उसी दौरान अचानक से करंट प्रवाहित होने के कारण गंभीर रूप से झुलस गया। जिला अस्पताल में उसका उपचार कराया जा रहा था जहां गत बुधवार को उसकी मौत हो गई। इससे खफा परिजन ग्रामीणों के साथ मौत के ही दिन शव लेकर राबटर्सगंज-घोरावल मुख्यमार्ग पर उतर आए थे और सड़क को घंटों जाम किए रखा था। प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप और एक्सईएन विद्युत के मौके पर पहुंचने के बाद नाराजगी जता रहे लोग शांत हुए थे। इस मामले में एक्सईएन की तरफ से हर संभव विभागीय मदद और मुआवजे का आश्वासन दिया गया था। वहीं संविदा लाइनमैन की पत्नी उषा देवी की तरफ से शाहगंज थाने में एक तहरीर दी गई थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि पावर हाउस में कार्यरत जेई और ड्यूटीरत कर्मचारियों के लापरवाही के कारण घटना घटित हुई। पुलिस के मुताबिक मामले में धारा 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।

पिकअप लेकर एमपी गया युवक वाहन सहित लापता

राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बघुआरी गांव से एक पिकअप वाहन लेकर मध्यप्रदेश के चितरंगी के लिए गया युवक वाहन सहित लापता हो गया है। लापता होने के सप्ताह भर बाद भी उसका पता न चल पाने को लेकर परिजनों में कोहराम की स्थिति बनी हुई है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय ने बताया कि अजीत विश्वकर्मा 25 वर्ष निवासी बघुआरी, थाना राबटर्सगंज को लापता होने की तहरीर राबटर्सगंज पुलिस को दी गई। पुलिस गुमसुदगी का मामला दर्ज कर, उसकी तलाश कर रही है। परिजनों का कहना है कि युवक चितरंगी एक ट्रासंपोर्ट पर गया था। वहां से अब तक वापस नहीं लौटा। उधर, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही लापता युवक की बरामदगी कर ली जाएगी।



Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story