TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: यूपी में बिजली की डिमांड ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से कहा- ‘प्लीज कंट्रोल'

Sonbhadra News: गर्मी में पिछले वर्ष जून माह में जहां बिजली की अधिकतम मांग 26369 मेगावाट दर्ज की गई थी। वहीं इस बार जून माह में यह आंकड़ा 27000 मेगावाट को भी पार कर चुका है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 Jun 2023 8:51 PM IST (Updated on: 18 Jun 2023 11:02 PM IST)
Sonbhadra News: यूपी में बिजली की डिमांड ने तोड़ा रिकॉर्ड, ऊर्जा मंत्री ने उपभोक्ताओं से कहा- ‘प्लीज कंट्रोल
X
(Pic Credit - Newstrack )

Sonbhadra News: यूपी में 42 डिग्री से उपर दहकते पारे के बीच बिजली की मांग में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी सामने आई है। पिछले वर्ष जून माह में जहां बिजली की अधिकतम मांग, 26369 मेगावाट दर्ज की गई थी। वहीं इस बार जून माह में यह आंकड़ा 27000 मेगावाट को भी पार कर चुका है। यह आंकड़ा किसी एक दिन का नहीं बल्कि पिछले एक सप्ताह से लगातार बिजली की अधिकतम खपत 27000 मेगावाट के ऊपर बनी हुई है। इसके चलते जहां सिस्टम कंट्रोल को महंगी बिजली खरीदकर हालात संभालने पड़ रहे हैं। वहीं सोनभद्र सहित कई हिस्सों को आपात कटौती का भी सामना करना पड़ रहा है।

जून माह के पहले दिन से ही आसमान से बरसती आग और पारे में उछाल जहां लगातार हीटवेव और भारी उमस की स्थिति बनाए हुए है। वहीं पिछले एक सप्ताह से बिजली की बनी रिकार्ड मांग और खपत ने पिछले सारे रिकार्ड पीछे छोड़ दिए हैं। गत 16 जून को जहां यूपी में अब तक की सर्वाधिक बिजली खपत 27610 मेगावाट रिकार्ड की गई। वहीं गत 12 जून से ही बिजली की मांग 27 हजार मेगावाट के पार बनी हुई है। आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में पहली बार ऐसा हुआ है जब बिजली की अधिकतम ने पिछले सालों का रिकार्ड काफी पीछे छोड़ दिया है।

सोनभद्र के बिजलीघरों के बेहतर उत्पादन ने दी बड़ी राहत

सोनभद्र के बिजलीघर इस बार सूबे के पावर सेक्टर के लिए बड़े मददगार साबित हुए हैं। सबसे सस्ती बिजली मुहैया कराने वाली 2630 मेगावाट वाली अनपरा परियोजना और 1200 मेगावाट वाली लैंको परियोजना से बेहतर उत्पादन तो बना ही है। एनटीपीसी की सिंगरौली और रिहंद स्थित बिजली परियोजनाओं से भी बेहतर उत्पादन, विद्युत उपलब्धता के मामले में प्रदेश सरकार को बड़ी राहत दिए हुए है।

जैसे-जैसे चढ़ता गया पारा, वैसे-वैसे बढ़ती गई खपत

आंकड़ों की बात करें तो जून माह में जैसे-जैसे पारा चढ़ता गया। वैसे-वैसे बिजली खपत भी, जून में बिजली खपत का नया रिकार्ड बनाती गई। रविवार को भी अधिकतम पारा 42.6 डिग्री और न्यूनतम पारा 29.6 डिग्री बना रहा। आंकड़े बताते हैं कि पहली जून को 23833, दो जून को 24657, तीन जून को 25270, चार जून को 24655, पांच जून को 24577, छह जून को 25682, सात जून को 26131, आठ जून को 26397, नौ जून को 26550, 10 जून को 26672, 11 जून को 26505, 12 जून को 27384, 13 जून को 27611, 14 जून को 27313, 15 जून को 27424, 16 जून को 27610, 17 जून को रात सवा 11 बजे के करीब 27339 मेगावाट बिजली खपत दर्ज की गई। 18 जून को भी बिजली खपत में तेजी से बढ़ोत्तरी बनी रही। रात आठ बजते-बजते बिजली की खपत 26 हजार मेगावाट के करीब पहुंच चुकी है और उसमें बढ़ोतरी का क्रम जारी था।

महज 11 दिनों में बढ़ गई चार हजार मेगावाट बिजली की खपत

बिजली की खपत किस तरह से नया रिकार्ड बना रही है, इस बात का अंदाजा इसी आंकड़े से लगाया जा सकता है कि पहली जून को जहां बिजली की खपत 23 हजार मेगावाट के इर्द-गिर्द थी। वहीं 12 जून आते-आते यह खपत 27 हजार मेगावाट को पार कर गई। न्यूनतम खपत में भी अच्छी खासी-बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। पहली जून को जहां न्यूनतम खपत 14085 मेगावाट रिकार्ड हुई। वहीं 16 जून आते-आते यह आंकड़ा 18710 मेगावाट पहुंच गया।

अप्रत्याशित है बिजली की यह मांग: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी बिजली की तेजी से बढ़ती खपत को अप्रत्याशित मान रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया और बिजलीकर्मियों के साथ ही उपभोक्ताओं से संयम की अपील की है।



\
Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story