×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: बारिश के साथ बरपा आसमानी कहर, बालक सहित पांच की मौत, मचा कोहराम

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में हुए वज्रपात ने जहां पांच व्यक्तियों की जान ले ली। वहीं दो लोग झुलस गए। पांचों को चोपन सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Jun 2023 4:54 PM IST (Updated on: 22 Jun 2023 8:33 PM IST)
Sonbhadra News: बारिश के साथ बरपा आसमानी कहर, बालक सहित पांच की मौत, मचा कोहराम
X
(Pic: Social Media)

Sonbhadra News: तपिश से तड़प रहे सोनभद्र में जहां बृहस्पतिवार की दोपहर बाद राहत की बूंदे बरसीं। वहीं इस दौरान चोपन थाना क्षेत्र के सिंदुरिया में हुए वज्रपात ने जहां तीन व्यक्तियों की जान ले ली। वहीं दो लोग झुलस गए। पांचों को चोपन सीएचसी लाया गया, जहां तीन को डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। झुलसे दोनों व्यक्तियों को कुछ देर के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दूसरी घटना सिंदुरिया ग्राम पंचायत के बखरौर टोले की है। यहां हुए वज्रपात में 13 वर्षीय बालक की जान चली गई। उम्मीदवश उसे भी चोपन सीएचसी ले आया गया, जहां उसे भी डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

एक तरफ गर्मी से राहत तो दूसरी तरफ मौतों की खबर ने मचा दिया हड़कंप

बताते चलें कि जहां खेती-किसानी और तपिश से राहत के लिए लोगों को बारिश की बूंदो का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं सोनभद्र की एक बड़ी आबादी, बारिश की बूंदों के साथ मौत की आहट को लेकर डरी रहती है। इस बार लंबे इंतजार के बाद बृहस्पतिवार की दोपहर बाद ढाई बजे के करीब बूंद बरसीं तो गर्मी और उमस से तड़प रहे लोगों ने खासी राहत महसूस की लेकिन अगले ही पल चार के मौत की मिली खबर ने पूरे जिले में हड़कंप मचा कर रख दिया।

मड़हे में बैठकर कर रहे थे बातचीत

बताते हैं कि चोपन के प्रीतनगर निवासी कृष्णगोपाल सिंह पुत्र केएन सिंह और चंदन उर्फ गोलू पुत्र छोटू मिस्त्री निवासी प्रीतनगर, चोपन किसी काम से किसी काम से सिंदुरिया गांव की तरफ गए हुए थे। दोपहर दो-ढाई बजे के करीब बारिश शुरू हो गई तो उससे बचने के लिए, सिंदुरिया गांव में चोपन-सिंदुरिया मुख्य मार्ग के किनारे सब्जी की खेती के देखभाल के लिए बनाए गए मड़हे में बैठकर बातचीत करने लगे। उसी दौरान वहां सिंदुरिया निवासी अलगू भूजा 60 वर्ष पुत्र जंगली निवासी सिंदुरिया राजू तिवारी 48 वर्ष पुत्र सीताराम और आत्मा तिवारी 40 वर्ष पुत्र निवासी महलपुर भी पहुंच गए। बारिश शुरू हुए कुछ मिनट ही व्यतीत हुए थे कि गरज-तरज के बीच मड़हे पर गिरी बिजली ने पांचों को चपेट में ले लिया और सभी मौके पर ही झुलसकर गिर गए। यह देख आस-पास के लोग भागते हुए मौके पर पहुंचे और चंद किमी की दूरी पर स्थित चोपन सीएचसी ले गए जहां डॉक्टरों ने कृष्णगोपाल, चंदन और अलगू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं राजू तिवारी ओर आत्मा तिवारी को कुछ देर के उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

चंद किमी की दूरी पर गिरी दूसरी बिजली

दूसरी घटना भी सिंदुरिया ग्राम पंचायत में ही चंद किमी की दूरी पर घटी। इस गांव के बखरौर टोले में बारिश के दौर गिरी बिजली ने, घर के पास बैठे उमेश अगरिया 13 वर्ष पुत्र भूलन निवासी बखरौर को चपेट में ले लिया। परिवार के लोग आनन-फानन में लेकर सीएचसी चोपन पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी पाकर पहुंची पुलिस, शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। चोपन कस्बे के पास दो जगहों पर गिरी बिजली जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनाए रही। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा रहा। लोग भी विधि की इस विडंबना के प्रति भौंचक नजर आए।

तीसरी घटना चोपन थाना क्षेत्र के पइका गांव में घटी। यहां उत्कर्ष 11 वर्ष पुत्र संत कुमार मिश्रा सुहाने मौसम का लुफ्त उठाने के लिए छत पर गया हुआ था। उसी दौरान बारिश शुरू हो गई। छत से नीचे उतरने लगा। उसी वक्त गिरी आकाशीय बिजली ने चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चोपन थाना क्षेत्र में महज 10 किमी की एरिया में तीन जगहों पर गिरी बिजली जहां पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति बनाए रही। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा रहा।



\
Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story