TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव तो गला दबाकर कर दी हत्या, गीता हत्याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा
Sonbhadra News: पुलिस के मुताबिक अनपरा थाना क्षेत्र के मनरहवा निवासी गीता खरवार और पिपरी निवासी उमेश जायसवाल के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध बना हुआ था।
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के मनरहवा गांव के पास करहिया पहाड़ी पर मिले युवती के अर्धनग्न शव के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि प्रेमी ने ही शादी के लिए दबाव बनाने पर प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गया था। प्रेमी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पूछताछ करने के बाद शुक्रवार की दोपहर बाद उसका आईपीसी की धाराओं में चालान कर दिया गया।
पांच साल से चल रहा था प्रेम संबंध
पुलिस के मुताबिक अनपरा थाना क्षेत्र के मनरहवा निवासी गीता खरवार और पिपरी निवासी उमेश जायसवाल के बीच पिछले पांच सालों से प्रेम संबंध बना हुआ था। बार-बार शादी के लिए दबाव बनाए जाने के बाद भी उमेश द्वारा की जाती बहानेबाजी से खफा होकर गीता घटना के दिन अपने सहेली के घर चली गई। बताते हैं कि उसके कुछ देर बाद ही उसका प्रेमी भी वहां पहुंच गया। उसे किसी तरह मनाकर, उसे करहिया पहाड़ी पर ले गया।
पहले दिया जातिगत बंदिश की दुहाई, फिर दबा दिया गला
पुलिस के मुताबिक वहां फिर से दोनों में शादी को लेकर तकरार हुई। प्रेमी का कहना था कि दोनों अलग-अलग बिरादरी के हैं। शादी के लिए जातिगत बंदिशें आड़े आ रही हैं, इसलिए वह शादी नहीं कर सकता। इस पर गीता ने चल रहे प्रेम संबंध को परिवार वालों के साथ ही दूसरे लोगों को भी बताने की धमकी दी। इस बात पर दोनों में तीखी तकरार हुई। इससे आगबबूला हुए उमेश ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद वहां से फरार हो गया।
Also Read
भाई की तहरीर पर दर्ज किया गया था हत्या का केस
भाई राजेश खरवार की तहरीर पर जहां अनपरा थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया था। वहीं, एसपी डा. यशवीर सिंह ने गत बुधवार की रात शव मिलने के समय ही घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही, मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए थे। वहीं बृहस्पतिवार को अनपरा पहुंचे डीआईजी आरपी सिंह ने भी मामले के जल्द खुलासे का निर्देश दिया था। इसके क्रम में शुक्रवार को अनपरा थानाध्यक्ष शेषनाथ पाल की अगुवाई वाली पुलिस टीम ने हत्यारोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर दोपहर बाद उसका न्यायालय के लिए चालान कर दिया।