TRENDING TAGS :
Sonbhadra Newsवाराणसी जा रहा35 लाख का गांजा बरामद,दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,एनसीबीएसटीएफ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
Sonbhadra News: नारकोटिक्स सेल ब्यूरो लखनऊ, यूपी एसटीएफ और सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी दर्ज की। बल्कर ट्रक में छिपाकर छत्तीसगढ़ से वाराणसी के लिए ले जाए जा रहे 320 किलो गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
Sonbhadra News: नारकोटिक्स सेल ब्यूरो लखनऊ, यूपी एसटीएफ और सोनभद्र पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कामयाबी दर्ज की। बल्कर ट्रक में छिपाकर छत्तीसगढ़ से वाराणसी के लिए ले जाए जा रहे 320 किलो गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद गांजा की कीमत 35 लाख बताई जा रही है। पिपरी थाना क्षेत्र के मुर्धवा मोड़ से गांजा की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी की गई। गांजा तस्करी में ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी एक बड़ी चेन को भी संलिप्त बताया जा रहा है, जिसको लेकर छानबीन जारी है।
Also Read
बताते हैं कि मिली सूचना के आधार पर एनसीबी, यूपी एसटीएफ और थाना पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुर्धवा तिराहा के पास से शुक्रवार की भोर में छत्तीसगढ़ के पत्थरगढ़ से गांजा लेकर आ रही एक बल्कर ट्रक को कब्जे में ले लिया। उसकी तलाशी ली गई तो उसके केबिन से कुल 160 पैकेट, प्रत्येक पैकेट में दो किलोग्राम, कुल 320 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी बाजारू कीमत 35 लाख बताई जा रही है। इस दौरान वाहन पर मौजूद मिले शर्मानंद पटेल पुत्र स्व. रामजनम पटेल, निवासी बस्तियां, थाना चौनपुर, जिला मोतीहारी, बिहार, और अर्जुनराम पुत्र भिखारी राम, निवासी बनिया छापर, थाना खुचाय खुर्द, जिला गोपालगंज बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया।
- आरोपियों ने उगले तस्करी से जुड़े कई राज
आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई राज उगले हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा की खेप वह छत्तीसगढ़ के पत्थरगढ़ से ला रहे हैं। यह खेप वाराणसी पहुंचाई जानी थी। गांजा की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार कुमार सिंह मय पुलिस टीम थाना पिपरी, एनसीबी रवि प्रकाश मय टीम लखनऊ, एसटीएफ के एसआई वीरेंद्र यादव और उनकी टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई ।
- तस्करी में संलिप्त है ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी बड़ी चेन
सूत्रों की मानें तो गांजा तस्करी में ट्रांसपोर्टिंग से जुड़ी एक बड़ी चेन के भी शामिल होने के संकेत पुलिस से मिलने लगे है। अभी कुछ दिन पूर्व ही क्राइम ब्रांच और पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मुर्धवा से बल्कर ट्रक में छिपाकर लाए गए गांजा को बरामद किया था। अभी उस खुलासे को लोग पूरी तरह से भूल भी नहीं पाए थे कि उसी तरह का दूसरा मामला सामने आ गया। बता दें कि पिछली बरामदगी के दौरान ही यह जानकारी सामने आई थी कि औद्योगिक नगरी रेणुकूट से ट्रांसपोर्टिंग का माल दूसरे राज्यों में भेजे जाने के साथ ही, वहां से माल मंगाया जाता है। पिछली बार एक कंपनी के लिए माल बुक कराने के नाम पर गांजा लाया गया था। इस बार भी कुछ ऐसा ही खेल बताया जा रहा है।
- मुर्धवा में बदल जाती है तस्करों की शिफ्टः
सूत्रों की मानें तो उड़ीसा और छत्तीसगढ़ से गांजा की खेप, ट्रांसपोर्ट से जुड़े वाहन के जरिए रेणुकूट इलाके के मुर्धवा मोड़ लाई जाती है। यहां से दूसरे तस्कर और दूसरे वाहन के जरिए पूर्वांचल के साथ ही, पश्चिमी यूपी और गैर प्रांत खेप पहुंचाई जाती है। अभी तक सोनभद्र पुलिस अकेले ही तस्करी पर लगाम कसने में लगी हुई थी। अब इसमें एनसीबी और एसटीएफ की इंट्री होने लगी है। इसको देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले समय में तस्करी से जुड़ी कथित ट्रांसपोर्टिंग चेन पर भी पुलिस का शिकंजा कसता नजर आ सकता है।