TRENDING TAGS :
कायाकल्प को लेकर लापरवाही पर डीसी से जवाब तलब, विद्यालय निर्माण में शिथिलता पर निर्माण एजेंसी-जेई के खिलाफ कार्रवाई के न
Sonbhadra News: डीएम चंद्रविजय सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, एमडीएम जनपदीय टास्क फोर्स, पोषण अभियान, स्ट्रीट वेंडर योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास आयोजन आदि की समीक्षा की।
Sonbhadra News: डीएम चंद्रविजय सिंह ने जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति, एमडीएम जनपदीय टास्क फोर्स, पोषण अभियान, स्ट्रीट वेंडर योजना, प्रधानमंत्री शहरी आवास आयोजन आदि की समीक्षा की। इस दौरान डीएम ने कार्यों-योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर संबंधितों को जमकर फटकार लगाई और लापरवाह अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं कायाकल्प योजना के तहत चयनित विद्यालयों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराने में लापरवाही बरत रहे जिल समन्वयक से स्पष्टीकरण तलब करने और कार्यपद्धति में सुधार न आने पर सेवा समाप्ति का निर्देश दिया।
जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति एवं एमडीएम जनपदीय टास्कफोर्स की बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि जिन भी जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण में लापरवाही बरती जा रही है, उन सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण जारी किया जाए। इस दौरान नव निर्मित प्राथमिक विद्यालयों के निर्माण कार्यों की प्रगति जांची गई तो पता चला कि लोक निर्माण विभाग, आरईडी विभाग द्वारा भवनों के निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित निर्माण एजेंसी के अवर अभियंता के विरूद्ध कार्रवाई के लिए शासन से पत्राचार करने और लापरवाही व शिथिलता के लिए संबंधित निर्माण एजेंसी की जिम्मेदारी तय करने की हिदायत दी।
ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा। इसकी प्रगति रिपोर्ट बेहतर न पाए जाने पर बीएसए को डिस्ट्रिक्ट क्वाडिनेटर से स्पष्टीकरण तलब करने के लिए तो सहेजा ही, उनकी कार्यपद्धति में सुधार न आने पर पर सेवा समाप्ति की कार्यवाही सुनिश्चित करने की भी हिदायत दी। निपुण लक्ष्य अभियान में शिथिलता बरतने वाले प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा।
इसी तरह ‘‘पोषण अभियान‘‘ की जनपद स्तरीय पोषण कन्वर्जेन्स सम्बन्धी बैठक में भी डीएम ने संबंधितों को जमकर क्लास ली। निर्देशित किया कि पोषण टैकर ऐप पर बच्चों के वजन फीडिंग का कार्य बेहतर ढंग से किया जाए। समय-समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों के वजन का परीक्षण भी किया जाए। खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बीएचएनडी की बैठक रोस्टर सेशन के मुताबिक कराने की हिदरायत दी। साथ ही चेताया कि जिन भी बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा पोषण अभियान के तहत मानीटरिंग व निरीक्षण के कार्यों मंें शिथिलता बरती जायेगी उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
- प्रधानमंत्री आवास निर्माण में आ रही समस्याओं का शीघ्र कराएं निराकरणः
जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में डूडा एवं स्थानीय निकाय के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में जिन लाभार्थियों के द्वारा आवास के निर्माण कार्यों में शिथिलता बरती जा रही है, उन सभी लाभार्थियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के आवासों का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए निर्माण कार्य में जो भी समस्याएं आ रही हों, उसका निराकरण सुनिश्चित कराया जाए। इस मौके पर बीएसए नवीन कुमार पाठक, एसीएमओ डॉ. आरजी यादव, डूडा निदेशक राजेश कुमार उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।