TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: दिन में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा, रात में चोरों ने कर दी सेंधमारी, उड़ाया नकदी और जेवरात
Sonbhadra News: शुक्ला परिवार की तरफ से घर के दरवाजे पर भगवान शिव के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया था। इसको लेकर आयोजित भंडारे में रात 10-11 बजे तक खान-पान का कार्यक्रम चला।
Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के राकी गांव में बुधवार को दिन में जिस घर के पास भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा और देर रात तक खान-पान का कार्यक्रम चला, उसी घर में आधी रात के बाद छत के रास्ते घुसे चोरों ने कई कीमती जेेवरात और हजारों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। बृहस्पतिवार को इस मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। सक्रिय हुई पुलिस ने मुआयजा के साथ ही परिवार के लोगों से पूछताछ के लिए जरूरी जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि तीन-चार युवकों से मामले को लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। गृहस्वामी को मामले के जल्द खुलासे का भरोसा दिया है।
सुबह नींद खुली तो कमरे के दरवाजे पर बाहर से लगी मिली कुंडी
बताते हैं कि राकी निवासी ब्रह्मदेव शुक्ला के पुत्री का पांच जुलाई को इेंगेजमेंट का कार्यक्रम है। उसको लेेकर तथा उसके बाद शादी के कार्यक्रम को देखते हुए, परिवार के लोग भी जेवरात एवं अन्य आवश्यक सामग्री की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी सिलसिले में कई जेवरात लाकर ऑलमारी के लॉकर में रखे गए थे। बुधवार को शुक्ला परिवार की तरफ से घर के दरवाजे पर भगवान शिव के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम रखा गया था। इसको लेकर आयोजित भंडारे में रात 10-11 बजे तक खान-पान का कार्यक्रम चला। रात 12 बजे के लगभग परिवार के लोग तीन कमरों में जाकर सो गए थे। सुबह पांच बजे नींद खुली तो देखा कि उनके कमरों का दरवाजे बाहर से कुंडी चढ़ा दी गई थी। पड़ोसियों को फोन के जरिए बुलवाकर कुंडी खुलवाई, तब जाकर परिवार के लोग कमरे से बाहर आ गए।
बाहर आने के बाद देखा तो देखा कि मालिकान वाले कमरे का ताला चटका हुआ है। अंदर जाकर देखा तो ऑलमारी का लाक टूटा हुआ था। तीन लोहे का बाक्स और एक सूटकेस गायब थे। ऑलमारी में रखे लगभग 12-13 हजार नकद, सोने की चार-पांच अंगूठी, एक लाकेट, झुमका, चांदी की पैजनी आदि जेवरात गायब थे। कुछ देर बाद जानकारी मिली कि बाक्स और सूटकेस घर से एक किमी दूरी सिवान में पड़े हुए है। परिवार के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि बक्शा और सूटकेस खुला पडा था। सामान्य कपड़ों को छोड़कर शेष सारा सामान गायब था।
ऐसे अंजाम दी गई पूरी वारदात
बताया जा रहा है कि भंडारा कार्यक्रम के बहाने चोरों ने घर की रेकी की। रात 12 बजे के करीब जब परिवार के लोग सो गए। उसके बाद चोरों के दल में से एक व्यक्ति छत के रास्ते आंगन में घुसा और मेन दरवाजे पर अंदर से लगी कुंडी खोल दी। इसके बाद सभी अंदर पहुंचे। तीन कमरों में परिवार के लोग सोए मिले, जिस पर बाहर से कुंडी लगा दी। इसके बाद आराम से मालिकान वाला कमरे का ताला चटकाकर नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
इंगेजमेंट और शादी के लिए जुटाए गए थे जेवरात
112 नंबर डायल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद, प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। उनके निर्देश पर पहुंचे हल्का दरोगा ने भी मौका मुआयजा किया और घटना के बारे में जानकारी ली। सतीश शुक्ला पुत्र ब्रह्मानंद शुक्ला ने बताया कि उनकी बहन की पांच जुलाई को इंगेंजमेंट है। इंगेजमेंट और उसके बाद शादी के कार्यक्रम को देखते हुए, जेवरात आदि सामान जुटाया जा रहा था, जिसे चोरां द्वारा चुरा लिया गया है। बताया कि मामले की तहरीर पुलिस को दे दी गई है।