TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: हेरोइन तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा, 81 लाख का नशीला पदार्थ बरामद, लखनऊ से जुड़ा है कनेक्शन
Sonbhadra News: पुलिस ने राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी में हाईवे स्थित तिराहे के पास घेरेबंदी कर 81 लाख की हेरोइन बरामद कर ली। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Sonbhadra News: राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने हेरोइन तस्करी के बड़े गैंग का खुलासा करने में कामयाबी पाई है। रविवार को इस गैंग का खुलासा करने के साथ ही राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिच्छी में हाईवे स्थित तिराहे के पास घेरेबंदी कर 81 लाख की हेरोइन बरामद कर ली। मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में अरुण सोनकर नामक व्यक्ति की पहचान की गई है, जिसकी भी तलाश जारी है। पूछताछ में गैंग का जुड़ाव सूबे की राजधानी से पाया गया है, जिसको लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।
संयुक्त टीम गठित कर दबोचा गया
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने मंगलवार की दोपहर पुलिस लाइन में इसका खुलासा किया। बताया कि हेरोइन तस्करी को लेकर मिल रहे इनपुट को देखते हुए, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम गठित की गई थी। मिली सूचना के आधार पर इस टीम ने वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बिच्छी गांव स्थित सनबीम स्कूल तिराहा के पास घेरेबंदी कर 810 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को दबोच लिया। बरामद हेरोइन की बाजारू कीमत 81 लाख बताई जा रही है। सोनभद्र में इस गिरोह का मास्टरमाइंड राबर्ट्सगंज कस्बे का नई बस्ती निवासी अरुण सोनकर बताया जा रहा है जिसकी भी तेजी से तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
लखनऊ से हेरोइन लेकर पहुंचे थे सोनभद्र
एसपी ने बताया कि पकड़ी गई हेरोइन लखनऊ से लाई गई थी। वाराणसी की तरफ से आने वाली बस से दो तस्कर पिट्ठू बैग में हेरोइन लेकर सोनभद्र पहुंचे। पकड़े गए राजा सोनी पुत्र जितेंद्र सोनी, निवासी नई बस्ती, सोनकर कटरा, वार्ड नंबर 14, थाना रॉबर्ट्सगंज और सूरज सोनकर पुत्र श्याम सुंदर निवासी अंबेडकरनगर, वार्ड नंबर 13 थाना रॉबर्ट्सगंज जैसे ही, पिट्ठू बैग में रखी हीरोइन के साथ बस से उतरे वैसे ही पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया। उस दौरान वहां गिरोह का मास्टरमाइंड अरूण सोनकर भी मौजूद था लेकिन पुलिस टीम को देख वहां से भाग निकला। पकड़े गए तस्करों ने हेरोइन तस्करी के साथ ही अरुण सोनकर के बारे में भी पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके आधार पर अरुण की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई।
सोनभद्र चंदौली से लेकर लखनऊ-बाराबंकी तक फैला है तस्करी का रैकेट
एसपी डॉक्टर एसपी सिंह ने बताया कि हेरोइन तस्करी का रैकेट सोनभद्र-चंदौली से लेकर लखनऊ-बाराबंकी तक फैला पाया गया है। लखनऊ में इस गिरोह को हेरोइन मुहैया कराने वाले सुल्तान सहित कई और नाम सामने आए हैं, जिनकी भी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज कर दिया गया है। पूछताछ में पकड़े गए तस्करों ने भी एक संगठित गिरोह होने की जानकारी दी है। यह गिरोह हेरोइन की बड़ी खेप लखनऊ से लाकर जिला मुख्यालय (रॉबर्ट्सगंज) और आस-पास के क्षेत्रों में बेचता है।
गिरफ्तारी में इनकी रही प्रमुख भूमिका
क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज मनोज कुमार सिंह, निरीक्षक राजेश कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस, निरीक्षक शेषनाथ पाल प्रभारी एसओजी, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्या, अतुल सिंह, अमर सिंह, शशिप्रताप सिंह, कांस्टेबल रितेश पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, अजीत यादव, सतीश कुमार सिंह, अमित सिंह, रमेश गोंड़, प्रेम प्रकाश की कामयाबी में प्रमुख भूमिका रही। कामयाबी पाने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक की तरफ से नगद पुरस्कार से नवाजा गया है।