×

Sonbhadra News: पत्नी को डायन कह घर से निकाला, थाने में घंटों पंचायत, नहीं निकला कोई नतीजा

Sonbhadra News: अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसे पति को समझाने की काफी कोशिश हुई लेकिन बात नहीं बनी। मजबूरन पुलिस को पीड़िता को उसके मायके भेजना पड़ा। वहीं, पति को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Aug 2023 3:20 PM IST
Sonbhadra News: पत्नी को डायन कह घर से निकाला, थाने में घंटों पंचायत, नहीं निकला कोई नतीजा
X
Sonbhadra News (Photo - Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र के दक्षिणांचल में अंधविश्वास की जड़ें इस कदर गहरी हैं कि किसी ओझा-सोखा के कहने मात्र पर, पत्नी को डायन बता घर से निकाल दिया जा रहा है। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में भी ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों के पिता ने पत्नी को यह कह कर घर से निकाल दिया कि वह डायन (भूतनी) है और उसी के कारण घर में परेशानी आ रही है। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने मामले की घंटों पंचायत कराई। जीती जागती महिला को डायन करारने को गलत बताया। अंधविश्वास के मकड़जाल में फंसे पति को समझाने की काफी कोशिश हुई लेकिन बात नहीं बनी। मजबूरन पुलिस को पीड़िता को उसके मायके भेजना पड़ा। वहीं, पति को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

-घर में आई परेशानी तो ओझा-सुख ने गढ़ दी पत्नी को ही डायन होने की कहानी

पूरा मामला दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। बताते हैं कि कनहर डूब क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शादी दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के लिए एक गांव निवासी युवक से हुई थी। बाद शादी दोनों के नुत्फे से तीन बच्चे भी पैदा हुए। इस दौरान परिवार में कुछ परेशानियों का दौर शुरू हुआ तो पति पास के एक ओझा के यहां जा पहुंचा। ओझा ने पहले युवक का आर्थिक शोषण किया । इसके बाद पत्नी को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए, घर में आ रही परेशानी का सारा ठिकरा उसके सिर फोड़ दिया। ओझा ने युवक के दिमाग में अंधविश्वास का जहर इस कदर भोले की वह अपनी पत्नी को ही डायन मान बैठा।

-परिवार वालों ने भी दिया अंधविश्वास का साथ, पत्नी पहुंचा दी गई मायके

परिवार वालों ने भी इस मामले में किसी तरह के हस्तक्षेप की कोशिश नहीं की बल्कि युवक का ही समर्थन करना शुरू कर दिया। कुछ दिन प्रताड़ित करने के बाद महिला को डायन बताते हुए घर से निकाल दिया गया। मायके पक्ष वालों ने भी अपने स्तर से मामले को सलटाने की कोशिश की। बात नहीं बनी तो पुलिस के पास जा पहुंचे। पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को महिला थाने बुलाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की। इसको लेकर घंटों पंचायत भी चली। बावजूद पति कोई भी बात मानने को तैयार नहीं हुआ। विवश होकर पुलिस को, महिला को जहां मायके भेजने पडा। वहीं, पति के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया।

- महिला प्रताड़ना का बड़ा माध्यम बने हुए हैं ओझा-सोखा

सोनभद्र में अंधविश्वास महिला उत्पीड़न का बड़ा कारण बना हुआ है। खासकर दक्षिणांचल में हर दूसरे-तीसरे महीने किसी न किसी महिला को डायन या जादूगरनी बता कर प्रताड़ित किया जा रहा है। कई बार महिलाओं को पंचायत में प्रताड़ित करने, उनको शारीरिक क्षति पहुंचाने, डायन बताकर गांव से बाहर करने, कालिख पोत कर परेड कराने जैसे मामले सामने आ चुके हैं। स्थिति को देखते हुए, कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी हो चुके हैं। जन जागरूकता अभियान का फरमान भी जारी हो चुका है। बावजूद सोनभद्र में किसी ओझा-सोखा के कहने पर महिलाओं को प्रताड़ित करने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story