×

Sonbhadra News: वज्रपात से मासूम सहित तीन की मौत, तीन दिन में 10 की मौत से मचा कोहराम

Sonbhadra News: एक तरफ जहां रिकॉर्ड तोड़ गर्मी लोगों का जीना दूभर किए हुए थी। वहीं तीन दिन से हो रही राहत की बारिश के साथ, गरज- चमक के साथ लगातार बिजली गिरने और इसकी चपेट में आकर मौतों का सिलसिला जारी रहने से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Jun 2023 10:45 PM IST
Sonbhadra News: वज्रपात से मासूम सहित तीन की मौत, तीन दिन में 10 की मौत से मचा कोहराम
X
Sonbhadra News (Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: जिले में मानसून की पहली बारिश से ही लगातार, बारिश की बूंदों के साथ मौतों का टपकना जारी है। शनिवार को भी अलग-अलग जगहों पर, अलग-अलग समय में गिरी बिजली ने मासूम सहित तीन की जान ले ली। इससे संबंधित इलाकों में कोहराम की स्थिति बनी रही। महज 3 दिन के भीतर जहां आकाशीय बिजली से होने वाली मौतों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। वहीं, लगातार होती मौतों ने जिले में 'बारिश से डर' की स्थिति बनानी शुरू कर दी है।

एक तरफ जहां रिकॉर्ड तोड़ गर्मी लोगों का जीना दूभर किए हुए थी। वहीं तीन दिन से हो रही राहत की बारिश के साथ, गरज- चमक के साथ लगातार बिजली गिरने और इसकी चपेट में आकर मौतों का सिलसिला जारी रहने से पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। शनिवार को गिरी बिजली ने मांची थाना क्षेत्र में एक और बभनी थाना क्षेत्र में दो की जान ले ली। मांची थाना क्षेत्र के बांकी गांव में निवासी सीमा यादव (32) पत्नी जिलाजीत यादव घर के पास स्थित महुए की डोरी बीनने गई हुईं थी। उसी दौरान गिरी बिजली ने उन्हें चपेट में ले लिया और उनकी मौके पर ही झुलस कर मौत हो गई। दूसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के डूमरहर में हुई। यहां दरवाजे पर घर का कामकाज निपटा रही सास-बहू पर गिरी बिजली ने कोहराम मचा दिया। बिजली गिरने से जहां मौके पर ही सास प्रमिला (45) की मौत हो गई। वहीं, उर्मिला (25) गंभीर रूप से झुलस गईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। घटना को लेकर पूरे गांव में कोहराम की स्थिति बनी रही

तीसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के बरवाटोला में हुई। यहां घर के पास महुआ के पेड़ के नीचे डोरी बीन रहा 8 वर्षीय रितेश पुत्र अनिल गिरी बिजली की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चोपन क्षेत्र में पांच की मौत

गत बृहस्पतिवार को जहां चोपन थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर गिरी बिजली ने एक मासूम सहित पांच की जान ले ली थी। वहीं, शुक्रवार को हुए बज्रपात ने दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव के कनकोडवा बस्ती में घर के पास खेल रहे 10 वर्षीय बालक शिवबरन पुत्र रामप्यारे गोंड़ की जिंदगी छीन ली थी। वहीं, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के भटौलिया गांव में हुए बज्रपात की चपेट में आकर 13 वर्षीय राजेश यादव पुत्र विकास यादव की जान चली गई थी। हालत यह है कि लगातार तीन दिन से बारिश और बिजली गिरने का सिलसिला जारी रहने से जहां मौतों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। वहीं आकाशीय बिजली प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के दौरान घर से बाहर निकलने में डर की स्थिति बनने लगी है।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story