TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: करंट ने ले ली परिवार के मुखिया की जान, मातम में तब्दील हो गई परिवार की खुशियां
Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुगौलिया निवासी संतोष बिंद 26 वर्ष पुत्र स्व. रामऔतार अपने घर में लगे बिजली के तार का फाल्ट ठीक कर रहा था। इस दौरान तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया।
Sonbhadra News: जिले में शनिवार को लगातार दूसरे दिन एक के बाद एक हादसों का क्रम बना रहा। पन्नूगंज थाना क्षेत्र में घर में आए फाल्ट को ठीक करते वक्त, लगे करंट ने जहां हंसते- खेलते परिवार की खुशियां छीन ली। वहीं म्योरपुर थाना क्षेत्र में खेल-खेल में एक बालक बावली के गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। वही घोरावल थाना क्षेत्र में बाइक में हुई सीधी टक्कर में घायल व्यक्ति ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया।
बिजली फाल्ट ठीक करते वक्त लगा करंट
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुगौलिया निवासी संतोष बिंद 26 वर्ष पुत्र स्व. रामऔतार अपने घर में लगे बिजली के तार का फाल्ट ठीक कर रहा था। इस दौरान तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आ गया। इससे वह मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गया। एंबुलेंस के जरिए उसे सीएचसी हॉस्पिटल चतरा (तियरा) ले जाया गया जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया। बता दें कि संतोष बिंद दो भाई थे। दोनों भाई अलग-अलग रहते हैं। संतोष बिंद की दो बेटियां अंशिका 5 वर्ष, सुगंधा तीन वर्ष हैं। सामान्य परिवार से होने के कारण संतोष मेहनत-मजदूरी करके किसी तरह परिवार का पालन पोषण कर रहा था। करंट लगने से हुई मौत से जहां परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा वहीं पत्नी-बच्चों का पालन-पोषण कैसे होगा? इसको लेकर लोगों में चिंता बनी रही।
खेलते-खेलते मासूम पहुंच गया बावली में, डूबकर मौत
दूसरा वाकया म्योरपुर थाना क्षेत्र के सुपाचुआ गांव का है। कुलदीप 8 वर्ष पुत्र पन्नालाल गोंड निवासी सुपाचुआ कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था। खेलते-खेलते वह बावली में नहाने के लिए चला गया। इस दौरान उसका पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।
बाइक टक्कर ने ले ली एक की जान
तीसरी घटना घोरावल थाना क्षेत्र की है। घोरावल मिर्जापुर मार्ग पर प्राथमिक विद्यालय के पास दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डाक्टर ने देखते ही जवाहरलाल यादव (48) पुत्र रघुपति यादव निवासी विसुंधरी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रुप से घायल गिरजा विश्वकर्मा और शिवम विश्वकर्मा निवासी धुरकर, थाना राजगढ़ जिला मिर्जापुर को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।