TRENDING TAGS :
सफाई कर्मी से पीसीएस बनी लखनऊ की सोनी
पंचायत राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ कीअधिवेशन के बाद पहली बैठक राजधानी के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।जिसमें हाल ही में पीसीएस में चयनितग्रामीण पंचायती राज महिला सफाई कर्मी कुमारी सोनी का भव्य सम्मान किया गया।
श्रीधर अग्निहोत्री
लखनऊ : पंचायत राज विभाग ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की अधिवेशन के बाद पहली बैठक राजधानी के राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई।जिसमें हाल ही में पीसीएस में चयनित ग्रामीण पंचायती राज महिला सफाई कर्मी कुमारी सोनी का भव्य सम्मान किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अतिशीघ्र संघ का प्रतिनिधि मण्डल विभागीय मंत्री एवं प्रमुखसचिव को ज्ञापन देकर सफाई कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण की मांग करेगा।
यह भी देखें... आ गई ऑपरेटरों की भर्तियां, अभी बचा है समय, जल्द करें आवेदन
पंचायतीराज विभाग के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने लंबित मांगों के निराकरण के लिए बैठक कर हिन्दुओं के पवित्र ग्रन्थ रामायण के रचयिता आदि कवि वाल्मीकि जी की जयंती का किया।
आयोजन लखनऊ उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रान्ति सिंह की अध्यक्षता में वाल्मीकि जयंती के शुभ अवसर पर राय उमानाथ बली प्रेक्षालय कैसरबाग लखनऊ में संघ द्वारा एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें रामायण के रचयिता आदि कवि भगवान वाल्मीकि को संघ द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात संघ के पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गयी।
यह भी देखें... पक्का होंगे सेलेक्ट! नवंबर में आ रही बंपर भर्तियां, अभी से करें तैयारी
कार्यक्रम में आयोजक सहित मुख्य अतिथि के रूप में यू.पीत्र सिंह (अध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन) वरिष्ठनारायण सिंह (वरिष्ठ कर्मचारी नेता) कुमारी सोनी जी (डीएओ) कुदारी लालजी, हनुमंत सिंह रिटायर्ड अफिसर(सीआरपीएफ) शामिल हुए।
इसमें संघ द्वारा सफाई कर्मचारी से पीसीएस बनी कु0 सोनी जीका सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 74 जनपदो के पदाधिकारियों सहित भारी संख्या में महिला पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने दीप प्रज्वलित कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा विभिन्न वक्ताओं द्वारा मंच के माध्यम से समस्याओं के निराकरण कराए जाने पर अपने विचार व्यक्त किए।
इसके बाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रान्ति सिंह, महामंत्री बसंतलाल गौतम,एंव कोषाध्यक्ष डी.डी. चैहान ने कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि संघ जल्द ही पंचायती राज मंत्री तथा प्रमुख सचिव पंचायती राज विभाग भेंट कर मांगों का ज्ञापन सौपने की बात कही।
यह भी देखें... बस पर आतंकी हमला: भेष बदल सवार हुए बदमाश, 31 की जान खतरे में