TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सपा ने की महोबा में आत्महत्या करने वाले किसानों को 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति की मांग

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महोबा जिले में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों से मुलाकात करके लौटे पार्टी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मृतक किसानों के परिजनों को 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 March 2020 8:34 PM IST
सपा ने की महोबा में आत्महत्या करने वाले किसानों को 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति की मांग
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर महोबा जिले में आत्महत्या करने वाले किसानों के परिवारों से मुलाकात करके लौटे पार्टी विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मृतक किसानों के परिजनों को 10 लाख रुपये क्षतिपूर्ति दिए जाने की मांग की है।

सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने रविवार को बताया कि महोबा जिलें में गत एक वर्ष में कर्ज, भूख और आर्थिक संकट की मजबूरी के कारण आत्महत्या करने वाले दर्जनों किसानों के परिजनों से मुलाकात करके लौटे सपा विधायकों ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पीड़ित परिवारीजनों को पहुंचाया कि समाजवादी पार्टी उनके दुख की घड़ी में उनके साथ है और सपा सरकार बनने पर उनकी बड़ी आर्थिक मदद करेंगे। विधायकों के प्रतिनिधिमण्डल और पार्टी के नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सम्बोद्धित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें—जानिए कौन हैं मुहिद्दीन यासीन, जिनके हाथों में है मलेशिया की कमान

तनाव में उन्होंने फांसी लगा ली

प्रवक्ता ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया है कि बैंकों से कर्ज में कमीशनखोरी, लाल फीताशाही तथा भ्रष्टाचार के चलते तमाम किसान निजी सूदखोरों से ऊंचे ब्याज दर पर कर्ज लेने को मजबूर हुए जिसकी समय से अदायगी न कर पाने के तनाव में उन्होंने फांसी लगा ली। ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक किसानों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति दी जाए, बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किसानों के कृषि ऋणों की माफी के लिए विशेष योजना बनाकर कर्जमाफी की जाए|

मनरेगा के नियमों को शिथिल करते हुए बुंदेलखण्ड क्षेत्र के किसानों, मजदूरों को हर हाल में न्यूनतम 100 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया जाए और बुंदेलखण्ड क्षेत्र में कम से कम 400 रुपए दैनिक मजदूरी दिलाई जाए तथा मृतक आश्रित परिवार में से किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिलाने की नीति बने।

ये भी पढ़ें—दो देशों में शुरू हुई जंग! अब तक 26 सैनिकों की मौत, 14 गांवों पर किया कब्जा

इसके अलावा बुंदेलखण्ड क्षेत्र में आंगनवाड़ी, स्वास्थ्यकर्मी, चिकित्सक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को लेकर विशेष अभियान चलाकर ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों की सम्बंधित गांव में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। सपा विधायकों के प्रतिनिधिमण्डल में नरेन्द्र वर्मा, सुनील सिंह साजन, आनन्द भदौरिया, उदयवीर सिंह, डा. राजपाल कश्यप, इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेयी, राजकुमार राजू, बृजेश कठेरिया, हीरालाल, शशांक यादव, राजेश यादव राजू, संतोष सनी, दिलीप यादव कल्लू शामिल थे।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story