TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दो देशों में शुरू हुई जंग! अब तक 26 सैनिकों की मौत, 14 गांवों पर किया कब्जा

सीरियाई विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि तुर्की इदलिब में आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहा है, जिसमें अल कायदा से जुड़े आतंकवादी प्रमुख हैं। बयान में कहा गया है कि सीरियाई सेना आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

Shivakant Shukla
Published on: 1 March 2020 2:54 PM GMT
दो देशों में शुरू हुई जंग! अब तक 26 सैनिकों की मौत, 14 गांवों पर किया कब्जा
X

नई दिल्ली: मुस्लिम देश तुर्की के सुरक्षा बलों ने सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में सीरियाई सैन्यबलों के ठिकानों पर ड्रोन से हमले किये, जिसमें करीब 26 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गयी। इस बात की जानकारी मानवाधिकार संगठन ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने दी। संगठन ने बताया कि तुर्की के ड्रोन विमानों ने इदलिब में शनिवार को सीरियाई सरकारी बलों और वाहनों को निशाना बनाया।

शुक्रवार को भी इसी तरह के हमलों में 48 सीरियाई सैनिक मारे गये थे। सीरिया सुरक्षा बलों के हवाई हमले में गुरुवार को तुर्की के 34 सैनिकों के मारे जाने के बारे से तुर्की ने सीरियाई बलों पर हमले तेज कर दिये हैं।

ये भी पढ़ें—राजाओं ​का ‘खतरनाक’ प्यार, जिस्म ने ऐसे किया बर्बाद ‘किधर’ के भी ना रहे

File Pic

संगठन ने बताया कि तुर्की के ड्रोन विमानों ने 18 सीरियाई वाहनों को भी नष्ट कर दिया। तुर्की समर्थित विद्रोहियों ने पिछले चार दिनों में 14 गांवों और कस्बों पर कब्जा कर लिया है जिनमें रणनीतिक शहर साराकेब भी शामिल है। साराकेब को विद्रोहियों के कब्जे से छुड़ाने के लिए सीरियाई सुरक्षा बल लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक कामयाबी नहीं मिल सकी है।

File Pic

तुर्की ने सीरिया में अपने सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है

इस बीच तुर्की ने सीरिया में अपने सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी है। गत दो फरवरी से लगभग 3,000 सैन्य वाहनों और 8,000 तुर्की सैनिकों ने सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश किया है। पिछले दो दिन में तुर्की के कई सैन्य वाहनों और सैनिकों ने सीरिया में प्रवेश किया क्योंकि तुर्की की निगरानी वाले क्षेत्रों से हटने के लिए सीरियाई सैनिकों को दी गई 29 फरवरी की समय सीमा समाप्त हो गयी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यह समय सीमा तय की थी।

File Pic

ये भी पढ़ें—देखते ही देखते गायब हो जाता है ये मंदिर,जानिए क्या है इसका रहस्य

सीरियाई विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि तुर्की इदलिब में आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहा है, जिसमें अल कायदा से जुड़े आतंकवादी प्रमुख हैं। बयान में कहा गया है कि सीरियाई सेना आतंकवादी समूहों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story