×

इस रेप केस में सपा ने गठित की जांच कमेटी, पढ़ें पूरा मामला

नाबालिग पीड़िता की मां रूपा पत्नी महेश और साथ आए गिहार समाज के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को सपा कार्यालय पहुंच कर सपा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। पीड़िता के परिजनों ने सपा मुखिया को बताया कि बांगरमऊ थाने के दारोगा अभियुक्तों के प्रभाव में कोई कार्रवाही नहीं करना चाहते हैं।

SK Gautam
Published on: 31 Oct 2019 8:59 PM IST
इस रेप केस में सपा ने गठित की जांच कमेटी, पढ़ें पूरा मामला
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्नाव के बांगरमऊ निवासी एक दलित परिवार की नाबालिग पुत्री के साथ ग्राम प्रधान द्वारा आवास दिलाने के बहाने घर पर बुलाकर सामूहिक बलात्कार कर हत्या कर देने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।

ये भी देखें: हिल रही है इमरान खान की कुर्सी, जानिए क्यों ये मौलाना करना चाहता है तख्तापलट

सपा मुखिया द्वारा गठित जांच कमेटी में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव, विधायक अनिल दोहरे और दिलीप यादव, विधान परिषद सदस्य कमलेश दिवाकर तथा मैनपुरी के पार्टी पदाधिकारी वरूण गिहार शामिल हैं।

नाबालिग पीड़िता की मां रूपा पत्नी महेश और साथ आए गिहार समाज के प्रतिनिधियों ने गुरुवार को सपा कार्यालय पहुंच कर सपा अध्यक्ष से मुलाकात कर उन्हे ज्ञापन सौंपा। पीड़िता के परिजनों ने सपा मुखिया को बताया कि बांगरमऊ थाने के दारोगा अभियुक्तों के प्रभाव में कोई कार्रवाही नहीं करना चाहते हैं।

ये भी देखें: चोरी हो चुकी है कार्ड डिटेल, जानिए इस बड़े खतरे से कैसे बचें

प्रार्थिनी को डांट कर भगा देते हैं। आरोपी धमकाते हैं कि उसकी दूसरी लड़की के साथ भी वैसा करेंगे और परिवार को जान से मार देंगे। परिजनों ने बताया कि दुष्कर्म कर हत्या करने के बाद अभी तक पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा तक पंजीकृत नहीं किया है और न ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। अभियुक्त आज भी पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। पुलिस सुरक्षा की मांग भी अनसुनी कर दी गई है।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story