सपा नेता आजम खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में केस दर्ज

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व रामपुर से सांसद आजम खान समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा व अवैध कब्जे के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया है।

Aditya Mishra
Published on: 1 Jun 2019 1:52 PM GMT
सपा नेता आजम खान की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में केस दर्ज
X
आजम खान की फ़ाइल फोटो

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता व रामपुर से सांसद आजम खान समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा व अवैध कब्जे के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें...आजम खान ने मंच से बयां किया दर्द और मीडिया पर निकाली भड़ास

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि रामपुर के अजीमनगर थाना में मोहम्मद आजम खान, जौहर यूनिवर्सिटी के आरए कुरैशी, सुरक्षा अधिकारी जौहर यूनिवर्सिटी आले हसन खां व एक अन्य कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

नायब तहसीलदार ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई नदी की जमीन पर जबरन अवैध कब्जा करना और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के मामले में की गयी है।

ये भी पढ़ें...आजम खान के बयान पर, अखिलेश ने साधी चुप्पी :उठे सवाल

आरोप है कि 25 मई को राजस्व विभाग की टीम जौहर यूनिवर्सिटी से लगी नदी की जमीन की नपाई करने गई थी, जिस पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है। इस दौरान आरोपितों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ उन्हें धमकी दी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें...आजम खान के खानदान का डीएनए खराब है: साध्वी प्राची

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story