×

जहूराबाद के सपा नेता महेंद्र चौहान: नेताओं की प्रताड़ना राजनीति में ले आई

सपा नेता ने अपना भारत को बताया कि मेरे पास राजनीति के अलावा कोई बिजनेस नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे गाड़ी में क्षेत्र की जनता तेल भरवा देती है व कपड़ा सिलवा देती है। उन्होंने कहा कि जब मैं क्षेत्र में जाता हूं 10 दिन तक वापस नहीं आता। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी एक खाता है। उसमें आपको पैसे नहीं मिलेंगे।

Newstrack
Published on: 24 Sept 2020 4:09 PM IST
जहूराबाद के सपा नेता महेंद्र चौहान: नेताओं की प्रताड़ना राजनीति में ले आई
X

रजनीश कुमार मिश्र

गाजीपुरः जनपद के जहूराबाद विधानसभा के समाजवादी पार्टी के युवा नेता व 2017 के विधायक पद के प्रत्याशी रह चुके महेंद्र चौहान से अपना भारत/न्यूज़ट्रैक के प्रतिनिधि ने कुछ सवालों पर चर्चा की जिसका युवा नेता ने खुलकर जवाब दिया।

वहीं जहूराबाद विधानसभा के विधायक भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अपना भारत/न्यूज़ट्रैक के सवालों से एक महीने से अधिक समय तक भागते रहे। विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सवालों का जवाब देना मुनासिब नहीं समझा।

1996 से कर रहे हैं राजनीति

समाजवादी पार्टी के युवा नेता महेंद्र चौहान एक सवाल के जवाब में कहते हैं कि मैं 1996 से पार्टी से जुड़ा हूं और राजनीति कर रहा हूं, उन्होंने कहा कि सन् 2002 में जहूराबाद विधानसभा से टिकट की मांग की थी। लेकिन टिकट नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि 2007 और 2012 में भी टिकट की मांग की लेकिन नहीं मिला। महेंद्र चौहान ने कहा कि जैसे ही 2017 का चुनाव आया पार्टी नेतृत्व ने मुझे बुलाकर खुद टिकट दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग टिकट की राजनीति नहीं करते हैं, पार्टी के लिए कुर्बानी देनी पड़े तो दी जाएगी।

SP Leader Mahendra Chauhan anagurating

सुभासपा से गठबंधन के सवाल पर युवा नेता ने कहा कि पार्टी किससे गठबंधन कर रही है ये पार्टी नेतृत्व का मामला है। हम लोगों को जनता के बीच रहने के लिए कहा गया है, जो रहते हैं।

बचपन से राजनीति करने की थी इच्छा

समाजवादी पार्टी के नेता ने बताया कि जब हम छोटे थे। तब हमारे परिवार के लोगों को यहां के नेता काफी प्रताड़ित करते थे तब मैं सोचता था कि मैं भी नेता बनूंगा तो हमारे परिवार को कोई प्रताड़ित नहीं करेगा।

उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं था कि मैं इतने ऊंचे शिखर पर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं काफी गरीब परिवार से था और मेरे पिताजी साइकिल का पंचर बनाते थे।

महेंद्र चौहान ने कहा कि हम लोग सर्दी के दिनों में एक रजाई में चार लोग सोते थे। सपा नेता ने कहा कि इन परिस्थितियों में मैं राजनीति को अपना भगवान मान लिया।

इसे भी पढें कानपुर देहात सिकंदरा से विधायक अजित पालः युवाओं को तकनीकी दक्षता का संकल्प

उन्होंने कहा कि बचपन से राजनीति करने का मेरा मन था। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पास ना ही ट्रक है और ना ही बस, जो है जनता के बीच में समर्पित है।

क्षेत्र के लोग सिलाते हैं, कपड़ा

सपा नेता ने अपना भारत को बताया कि मेरे पास राजनीति के अलावा कोई बिजनेस नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे गाड़ी में क्षेत्र की जनता तेल भरवा देती है व कपड़ा सिलवा देती है। उन्होंने कहा कि जब मैं क्षेत्र में जाता हूं 10 दिन तक वापस नहीं आता। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी एक खाता है। उसमें आपको पैसे नहीं मिलेंगे।

महेंद्र चौहान ने कहा कि उस खाते में क्षेत्रीय जनता ही पैसा डालती है। वह भी शाम तक क्षेत्र की जनता पर ही समाप्त हो जाता है। विधायक निधि के बारे में उन्होंने कहा कि हर विधायक का एक विधायक निधि होता है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपनी निधि विधानसभा में ही खर्च करते हैं। उन्होंने कहा कि जहूराबाद विधायक ने भी अपना निधि भी क्षेत्र में खर्च किया होगा। लेकिन वर्तमान विधायक ने निधि का पैसा कहां खर्च किया ये वही जानें।

SP Leader Mahendra Chauhan in public

समाजवादी पार्टी के युवा नेता महेंद्र चौहान एक शिक्षित राजनीतिज्ञ है। महेंद्र चौहान की शिक्षा बैचलर की है, उन्होंने कहा कि अभी मैं m.a. कर रहा हूं एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति उनको विरासत में नहीं मिली है। बल्कि वह अपने मेहनत के बल पर राजनीति में आए हैं।

बैलेट पेपर से हो चुनाव

चुनाव सुधार पर महेंद्र चौहान ने कहा कि चुनाव से ईवीएम मशीन हट जाने चाहिए जिससे चुनाव में पारदर्शिता आ जाएगी। जैसे ग्राम पंचायत व जिला पंचायत का चुनाव होता है।

इसे भी पढें सिद्धार्थनगर शोहरतगढ़ के विधायक चौधरी अमर सिंहः राजनीति में न आते तो खेती करते

एक सवाल के जबाब में कहा की एक नेता भी क्षेत्रीय जनता से अपेक्षाएं करता है कि क्षेत्रीय जनता अपने प्रतिनिधि के लिए दो कदम चले।

उन्होंने कहा की हमारे जीवन में खुशी का पल उस समय आया जब अखिलेश जी ने हमें 2017 में जहुराबाद विधानसभा से टिकट दिया।

उन्होंने कहा की गरीब से गरीब कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी में मुकाम हासिल कर सकता है, महेंद्र चौहान ने कहा की मै ज्यादा समय जनता के बीच में रह कर बिताता हूं।

Newstrack

Newstrack

Next Story