×

सपा नेता की गोली लगने से मौत, घटना स्थल से पुलिस को मिले ये अहम सुराग

कोतवाली नगर स्थित शास्त्री नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सपा नेता राहुल मौर्य उर्फ राम बाबू मौर्य गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए।

Aditya Mishra
Published on: 3 Jan 2020 9:19 PM IST
सपा नेता की गोली लगने से मौत, घटना स्थल से पुलिस को मिले ये अहम सुराग
X

सुलतानपुर: कोतवाली नगर स्थित शास्त्री नगर मोहल्ले में गुरुवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सपा नेता राहुल मौर्य उर्फ राम बाबू मौर्य गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए।

परिजन आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने प्रथम उपचार कर उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि लखनऊ में इलाज के दौरान राहुल ने दम तोड़ दिया।

उधर कोतवाली पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच में जुट गई है। बता दें कि राहुल मौर्य बीएसपी के टिकट पर अमेठी से विधानसभा चुनाव का चुनाव लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें...कानपुर: लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस ने सपा नेताओं को किया गिरफ्तार

कोतवाली नगर स्थित शास्त्री नगर मोहल्ले की घटना

जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर स्थित शास्त्री नगर के राहुल मौर्य उर्फ राम बाबू मौर्य (40) को गोली लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डाक्टर दीपक मिश्रा ने उनका प्रथम उपचार किया, डाक्टर की माने तो गोली कनपटी पर लगी थी जिससे खून अधिक बह गया।

इससे राहुल की हालत सीरियस थी तो उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लखनऊ लेकर पहुंचे वहां इलाज के दौरान उसने अंतिम सांस ले ली। बताया जा रहा है कि राहुल वर्तमान में सपा में शामिल हुए हैं और नए वर्ष पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव से मिलकर लौटे हैं।

पुलिस ने घटना स्थल से बरामद की एक लाइसेंसी रिवाल्वर

उधर पुलिस मीडिया सेल से जानकारी दी गई कि एसएचओ कोतवाली नगर द्वारा अवगत कराया गया रामबाबू मौर्य पुत्र बहाव मौर्य की गोली लगने के संबंध में जांच की गई। जांच से प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि घायल व्यक्ति द्वारा स्वयं गोली चलाकर फायरिंग कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है।

इस संबंध में इनके परिवार जनों द्वारा कोई भी सूचना ना तो थाना को और ना ही डायल 112 को दी गई है। घटना पूर्ण रूप से संदिग्ध प्रतीत हो रही है, घटना स्थल निरिक्षण से एक अदद लाइसेंसी रिवाल्वर, एक अदद खोखा व एक अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ है। फायरिंग की घटना असत्य है।

ये भी पढ़ें...हर-हर महादेव के घोष से गूंजा सपा कार्यालय, अखिलेश ने किया बड़ा एलान

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story