×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मलेशिया में फंसे युवकों के भगवान बने सपा नेता राजीव राय, जल्द होगी वापसी

राजीव राय ने कहा युवकों के परिजन कत्तई परेशान न हों। जिन युवकों का पासपोर्ट छीन लिया गया था, उनके लिए भारतीय दूतावास में शुल्क जमा कर पासपोर्ट बनवा दिया हूं। इनके टिकट की भी बुकिग करा दिये हैं। वंदे भारत योजना के तहत नौ एवं तेरह अगस्त को फ्लाइट है। जल्द ही ये युवक अपने घर में होंगे।

Newstrack
Published on: 1 Aug 2020 4:17 PM IST
मलेशिया में फंसे युवकों के भगवान बने सपा नेता राजीव राय, जल्द होगी वापसी
X

लखनऊ। मऊ के 11 और पूरे प्रदेश के लगभग 30 युवक एक चीनी कंपनी के चंगुल में फंसे हुए हैं। ये युवक अपनी वापसी के लिए सारे जतन करके थक चुके हैं उनको कहीं से कोई मदद नहीं मिली है। चीनी कंपनी के अधिकारी इन युवकों के पासपोर्ट छीन कर इनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम ले रहे हैं जब कि इनको 60 हजार रुपये महीना वेतन देने की बात हुई थी लेकिन इन्हें मात्र 15 हजार रुपये ही दिया जा रहा है।

शायद इन युवकों की उम्मीदें दफन हो जातीं यदि एक युवक दुर्गेश ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय से गुहार न लगाई होती और उन्होंने तन मन धन से इस युवक की मदद न की होती। ये युवक तो घर पहुंच गया है लेकिन राजीव राय इसके साथियों को वापस लाने की जंग अभी लड़ रहे हैं। परिजनों के बीच पहुंचते ही दुर्गेश की आंखें भर आईं। उसके मुंह से एक ही शब्द बार बार निकल रहा था थैंक्यू राजीव भईया।

ये थी कहानी

जिले के कसारा भजांवा गांव का दुर्गेश राजभर सात माह पूर्व परिवार का भरणपोषण के लिये मलेशिया गया था। जहां उसे एक चीनी कम्पनी ने बंधक बना लिया और जंगल में जहरीले रसायन का छिड़काव करने में लगा दिया। पहले युवक को 60 हजार रुपये प्रतिमाह देने की बात हुई थी लेकिन बाद में महज 15 हजार रूपये टिका दिये गए।

प्रताड़ना आजिज दुर्गेश ने 14 जुलाई को सपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय से संपर्क साधा। पूरी जानकारी लेने के बाद राजीव राय ने मलेशिया में फंसे युवकों की सकुशल घर वापसी का बीड़ा उठा लिया। प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व विदेश मंत्रालय से लेकर उच्चायुक्त तक से सम्पर्क कर उन्होंने दुर्गेश की वापसी का रास्ता साफ कराया।

इसे भी पढ़ें भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीतियों से पिछड़ गया यूपी: अखिलेश यादव

राजीव राय बताते हैं कि उन्होंने दुर्गेश को वापस बुलाने के लिये फ्लाइट के टिकट का पैसा भेजा और फिर वह दिन आ गया जब 29 जुलाई की शाम दुर्गेश ने घर वापसी के लिए उड़ान भरी। राजीव राय बताते हैं कि दिल्ली में उतरते ही दुर्गेश की आंखें भर आईं। वो बार बार धन्यवाद दे रहा था।

बाकी युवा भी जल्द आएंगे घर

सपा नेता श्री राय ने दो अलग-अलग स्थानों पर फंसे अन्य युवकों को भी स्वदेश वापस आने का मार्ग प्रशस्त हो जाने का दावा करते हुए कहा कि ये युवक भी जल्द ही अपने अपने घरों को पहुंच जाएंगे।

इसे भी पढ़ें सपा का पत्र: मोदी सरकार को बताया विनाशकारी-भ्रष्टाचारी, लगाए गंभीर आरोप

राजीव राय ने कहा युवकों के परिजन कत्तई परेशान न हों। जिन युवकों का पासपोर्ट छीन लिया गया था, उनके लिए भारतीय दूतावास में शुल्क जमा कर पासपोर्ट बनवा दिया हूं। इनके टिकट की भी बुकिग करा दिये हैं। वंदे भारत योजना के तहत नौ एवं तेरह अगस्त को फ्लाइट है। जल्द ही ये युवक अपने घर में होंगे।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story