×

ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन

सोमवार को गांव जनेतपुर निवासी अभिषेक राजपूत पुत्र त्रिभुवन की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों व गांव के लोगों द्वारा शव को हाईवे पर रखकर रोड जाम कर...

Deepak Raj
Published on: 3 March 2020 8:43 PM IST
ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एसपी ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ लिया ये बड़ा एक्शन
X

औरैया। सोमवार को गांव जनेतपुर निवासी अभिषेक राजपूत पुत्र त्रिभुवन की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद परिजनों व गांव के लोगों द्वारा शव को हाईवे पर रखकर रोड जाम कर दिया गया था। जिसमें एक घंटे तक चले जाम के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थी।

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस: मोदी सरकार ने इन देशों के वीजा को किया रद्द, दवा के निर्यात पर रोक

इस प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव व इंस्पेक्टर कोतवाली ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से जाम खुलवाया था। उक्त प्रकरण के संबंध में पुलिस ने पीडि़त के भाई अजय की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट भी दर्ज की है।

तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है

हाईवे पर जाम लगाए जाने की हुई इस घटना को लेकर एसपी सुनीति ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज एसआई बलवीर सिंह को मृतक की ओर से पूर्व में दी गई सूचना पर तत्काल विपक्षी कल्लू के खिलाफ कार्रवाई न करना और उसके चलते बड़ी घटना होने का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

ये भी पढ़ें-CAA: मोदी सरकार की बढ़ सकती है मुश्किलें, अब आया नया मोड़

एसपी कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में लाइन हाजिर किए गए एसआई पर एक आरोप यह भी लगाया गया है। जिसमें 25 अप्रैल 2019 में देवकली रोड पर हुई एक मार्ग दुर्घटना में जालौन जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव बघावली निवासी शिव कुमार पुत्र विजय सिंह की मौत हो गई थी। जिसमें आक्रोशित गांव वालों ने रोड पर जाम लगाया था।

चार सौ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी

यही नहीं जाम खुलवाने पहुंची पुलिस पर पथराव भी किया गया था। जिसमें तत्कालीन सीओ सिटी श्यौदान सिंह पत्थर लगने से घायल हो गए थे। इसमें तत्कालीन चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पटेल की तहरीर रोड 22 नामजद व चार सौ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

ये भी पढ़ें-अभी करने अप्लाई: जिन्दगी भर की ऐश, अगर मिल गयी ये सरकारी नौकरी

जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस प्रकरण में एसआई बलवीर सिंह संबंधित अभियुक्तों को पकड़ कर थाने ले आए थे। तथा उच्चाधिकारियों को संज्ञान में दिए बिना ही उन्हें थाने से छोड़ दिया गया था। एसपी ने बताया कि इन्हीं सब प्रकरणों के चलते इंडियन ऑयल चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया।



Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story