TRENDING TAGS :
तेजी से बढ़ता जा रहा कोरोना, इन जिलों में बरती जा रही विशेष सावधानी
अब तक यूपी में 01 करोड़ 51 लाख 49 हजार 160 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है। जबकि अब तक 04 लाख 55 हजार 498 लोग कोरोना का इलाज करा कर डिस्चार्ज हो चुके है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ कर 93 प्रतिशत के पार हो गई है।
लखनऊ: कोरोना को मात देने की दिशा में बढ़ चुके यूपी में अब फोकस सैम्पलिंग अभियान के तहत चुने गए वर्ग के लोगों की सैम्पलिंग की जा रही है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने दूसरे राज्यों से कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए सीमावर्ती राज्यों के पास स्थित जिलों में विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव: मतदान कर लौट रहे 3 लोगों पर हमला करके किया लहूलुहान, केस दर्ज
अब तक यूपी में 01 करोड़ 51 लाख 49 हजार 160 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है
अब तक यूपी में 01 करोड़ 51 लाख 49 हजार 160 कोरोना टेस्ट किए जा चुके है। जबकि अब तक 04 लाख 55 हजार 498 लोग कोरोना का इलाज करा कर डिस्चार्ज हो चुके है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना की रिकवरी दर बढ़ कर 93 प्रतिशत के पार हो गई है। मौजूदा समय में यूपी में कोरोना के 23 हजार 035 सक्रिय मामलें है। इसके साथ ही यूपी में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी काफी कमी आयी है।
बीते 24 घंटों में यूपी के 75 जिलों में से 31 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या इकाई अंकों में पहुंच गई है और ललितपुर में यह संख्या शून्य रही। इसी तरह मौत के आंकड़ों में भी कमी आई है। 75 जिलों में से 19 जिलों में कुल 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने की सूचना है। इसमें भी 15 जिलों में केवल एक-एक मौत ही दर्ज की गई है। इस दौरान यूपी में 01 हजार 788 नए कोरोना संक्रमित मिले है और 25 मौते हुई है। अब तक 7076 लोग कोरोना की चपेट में आ कर जान गवां चुके है। जबकि इस दौरान 04 जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 03 जिलों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 के पार है।
राजधानी लखनऊ तथा मेरठ में सबसे अधिक 03-03 मौते हुई
यूपी में सोमवार दोपहर 3: 00 बजे से मंगलवार दोपहर 3:00 बजे तक, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामलें में राजधानी लखनऊ में 220 नए कोरोना संक्रमित सामने आए। यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी लखनऊ तथा मेरठ में सबसे अधिक 03-03 मौते हुई। जबकि वाराणसी तथा प्रयागरात में 02-02, कानपुर नगर, गोरखपुर, बाराबंकी, देवरिया, जौनपुर, कुशीनगर, बुलंदशहर, बस्ती, प्रतापगढ़, गोंडा, सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद, हापुड़, कन्नौज तथा मिर्जापुर में कोरोना के चलते एक-एक मौत हुई हैं। इस अवधि में यूपी में कुल 2040 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। मौजूदा समय में प्रदेश में 23 हजार 035 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:यदि ‘लव’ है तो ‘जिहाद’ कैसा ?
बीते 24 घंटों में राजधानी लखनऊ में यूपी में सबसे अधिक 220 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । लखनऊ के अलावा बीते 24 घंटों में जिन जिलों में 100 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित सामने आये है, उनमे, गाजियाबाद में 142, गौतमबुद्ध नगर में 158 तथा मेरठ में 146 शामिल है। इसके अलावा 50 से ज्यादा नए संक्रमित मिलने वाले जिलों में प्रयागराज में 74, वाराणसी में 51 तथा बरेली में 61 नए कोरोना संक्रमित मिले है। इस दौरान यूपी के ललितपुर जिलें में एक भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला।
मनीष श्रीवास्तव
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।