×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में चलेगा 6 दिन का स्वच्छता विशेष अभियान, उठाए जाएंगे ये कदम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कूड़े निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने एन्टी लार्वा तथा चूने इत्यादि का छिड़काव तथा डेंगू व अन्य बीमारियों को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने स्वच्छता व सेनिटाइजेशन अभियान के साथ जनप्रतिनिधियों को भी जोड़े जाने की बात कही है।

Newstrack
Published on: 8 Oct 2020 3:38 PM IST
यूपी में चलेगा 6 दिन का स्वच्छता विशेष अभियान, उठाए जाएंगे ये कदम
X
यूपी में चलेगा 6 दिन का स्वच्छता विशेष अभियान, उठाए जाएंगे ये कदम (social media)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आगामी 10 से 16 अक्टूबर तक स्वच्छता का विषेश अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा 15 अक्टूबर को होने वाले वल्र्ड हैण्ड वाश डे पर जन जागरूकता के लिए बेसिक, माध्यमिक, प्राविधिक एवं उच्च शिक्षा विभाग में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। इस दौरान कूडे के विशेष निस्तारण का काम करने के साथ ही एण्टी लार्वा तथा जगह जगह चूने आदि का छिड़काव किया जाएगा। दरअसल यह अभियान प्रदेश में बढ़ते डेंगू के खतरे को देखते हुए चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंभयानक तूफान का अलर्ट: तेजी से बढ़ रहा हमारी तरफ, राष्ट्रपति ने की ये बड़ी अपील

स्वच्छता व सेनिटाइजेशन अभियान के साथ जनप्रतिनिधियों को भी जोड़े जाने की बात कही है

इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कूड़े निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने एन्टी लार्वा तथा चूने इत्यादि का छिड़काव तथा डेंगू व अन्य बीमारियों को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने स्वच्छता व सेनिटाइजेशन अभियान के साथ जनप्रतिनिधियों को भी जोड़े जाने की बात कही है।

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जनपदों में स्थापित किए गए इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को पूरी सक्रियता व क्षमता से संचालित करने को भी कहा हैं।

उन्होंने लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ व कानपुर नगर में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जनपदों में मृत्यु दर में कमी लायी जाए। कोविड अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर्स राउण्ड लेते रहें। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण की दर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इस सफलता को हर हाल में बनाए रखते हुए संक्रमण को और कम करने के सक्रिय प्रयास निरन्तर जारी रखे जाएं।

नवरात्रि के दौरान महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान का हो विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने एक बार नवरात्रि के दौरान महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाए जाने को कहा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत शिक्षा, बाल विकास तथा महिला कल्याण विभाग को भी जोड़ते हुए कार्यवाही की जाए।

ये भी पढ़ें:सिपाही की पत्नी से छेड़-छाड़: विरोध किया तो दबंगों ने की मार पीट, मुकदमा दर्ज

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किए जाने की कार्ययोजना बनायी जाए। उन्होंने इन्वेस्टर्स समिट के तहत हुए एमओयू तथा निवेश के सम्बन्ध में उद्यमियों व निवेशकों से संवाद व समन्वय बनाते हुए शीघ्र कार्यवाही किए जाने को कहा है।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story