×

रेलवे का व्यापारियों को तोहफा, ट्रेनों से माल पहुंचाने पर दे रहा विशेष छूट

माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा माल भेजने वाले व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत झाँसी मंडल द्वारा मंडल के सभी मालगोदामों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं,

Newstrack
Published on: 23 Nov 2020 11:26 PM IST
रेलवे का व्यापारियों को तोहफा, ट्रेनों से माल पहुंचाने पर दे रहा विशेष छूट
X
रेलवे का जादूः दोगुना हो गया किराया, न ट्रेनों का स्टॉपेज घटा- ना टाइम

झाँसी: माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा माल भेजने वाले व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी के तहत झाँसी मंडल द्वारा मंडल के सभी मालगोदामों में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, साथ ही माल, पार्सल से जुड़े छोटे-बड़े व्यापारियों से संपर्क कर प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी रेलवे द्वारा ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों के लिए दी जा रही है। इसमें सबसे पहले मिनी रैक योजना का लाभ व्यापारी ले सकते हैं जिसमें व्यापारियों को 20 वैगन को बुक करने पर वैगन के बजाय ट्रेन लोड का लाभ दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 12 साल बाद पाक से भारत लौटा सोून, परिजनों से मिलकर हुआ भावुक, जेल में था बंद

इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक अखिल शुक्ला ने बताया कि वैगन किसी विशेष सामान या अन्य सामान के साथ लोड कर सकते हैं जिसमें ट्रेन लोड का ही लाभ दिया जा रहा है जो पहले नहीं था। उनका कहना है कि रेलवे द्वारा कुछ समय तक ही माल भेजने के अनुबंध के साथ लंबे समय तक अनुबंध करने पर भी विशेष लाभ दिया जा रहा है, जिसमें खुले वैगन में सीमेंट, चीनी मिट्टी, रासायनिक खाद, खाद्यान्न आदि पर 20 प्रतिशत की छूट और फ्लाई ऐश, यूरिया पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। खुले वैगन पर ढाई टन तक के बैग लोड करने की अनुमित की गई है।

अन्य नीतियाँ

बीसीएनएचएल वैगन के लिए ट्रेन लोड का लाभ लेने हेतु वैगनों की संख्या 57 से घटाकर 42 कर दी गई है ( 31.12.20 तक वैध), रेलवे के साथ व्यापार को सरल बनाने के उद्देश्य से मंडल में 100 प्रतिशत ई-डिमांड एवं ईटी-आरआर को बढ़ावा दिया जा रहा है, ऑटोमोबाइल ट्रैफिक की बुकिंग हेतु NMG, BCCNR एवं BCABM वैगनों में टू पॉइंट एवं मल्टी पॉइंट बुकिंग को परमिट कर दिया गया है, निजी साइडिंग्स अब PCOM की स्वीकृति के साथ किसी वस्तु को संभालने के लिए किसी भी संख्या में को-यूजर्स अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं।

वेमेंट मूल स्टेशन पर किये जाने पर प्रत्येक अतिभारित वैगन के लिए लगाया जाने वाला 5000/- का निरोध प्रभार अब हटा दिया गया है। मूल स्टेशन के अतिरिक्त किसी स्थान पर ओवरलोडिंग पाए जाने पर यदि पार्टी द्वारा उसी स्थान पर लोड एडजस्टमेंट किया जाता है तो पुनिटिव चार्ज सिर्फ चली गई दूरी के लिए वसूल किया जायेगा जो की पहले मूल स्टेशन से गंतव्य तक की पूरी दूरी के लिए वसूल किया जाता था।

ट्रेनलोड क्लास का लाभ लेने हेतु नीतियाँ

मिनी रैक

- केवल कवर्ड वैगनों के लिए लागू |

-वैगनों की न्यूनतम संख्या 20 होनी चाहिए |

- लोडिंग और अनलोडिंग के लिए फ्री समय 5 घंटे है |

- मिनी रेक को अधिकतम 600 किमी की दूरी तक बुक किया जा सकता है। (इस सीमा को 31.12.20 तक 1500 किमी तक के लिए बढ़ाया गया है )

- ट्रेन लोड क्लास का लाभ लेने के लिए मिनी रैक को 1500 किमी तक बुक किया जा सकता है | 1500 किमी से 2000 किमी तक 7.5 प्रतिशत अतिरिक्त सप्लीमेंटरी चार्ज तथा 2000 किमी से उपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सप्लीमेंटरी चार्ज अदा करके पार्टी ट्रेन लोड क्लास का लाभ ले सकती है | यह सुविधा दिनांक 31.12.20 तक वैध है |

ये भी पढ़ें: LU शताब्दी समारोह: कुमार विश्वास ने जीता लोगों का दिल, सुनाई वाजपेयी की कविताएं

- कोयला, अयस्कों और इस्पात संयंत्र के लिए कच्चे माल को इसके अंतर्गत शामिल नही किया गया है |

दो पॉइंट रैक

- केवल कवर्ड वैगनों के लिए लागू।

गंतव्य स्टेशन और मूल स्टेशन दोनों को फुल अथवा हाफ रेक टर्मिनल के रूप में अधिसूचित होना चाहिए।

- लीन सीजन(जुलाई से सितम्बर) मे गंतव्य स्टेशन 400 किमी तथा बिजी सीजन(अक्टूबर से जून) में 200 किमी से अधिक दूर नही होना चाहिए। (वर्तमान में सीमा 31.12.20 तक 500 किमी तक बढ़ा दी गई है)

- वैगनों की कुल संख्या ब्लॉक रेक संरचना के अनुरूप होनी चाहिए।

मल्टी पॉइंट रैक

- केवल कवर्ड वैगनों के लिए लागू।

- गंतव्य स्टेशन और मूल स्टेशन दोनों को फुल अथवा हाफ रेक टर्मिनल के रूप में अधिसूचित होना चाहिए।

- 2 गंतव्य स्टेशनों के बीच की दूरी 200 किमी से अधिक नही होनी चाहिए।

-अक्टूबर से जून के मध्य भाड़े पर 20% का सप्लीमेंटरी चार्ज भी लिया जायेगा।

- सभी गंतव्यो के लिए कम से कम 10 वैगन अवश्य लोड किये जायेंगे।

व्यापारी इन अफसरों से कर सकते हैं संपर्क

झाँसी मंडल में किसी भी प्रकार की व्यापार संबंधी जानकारी हेतु संपर्क करे।

Call on- 9794831249 Email on- bdujhsrly@gmail.com

रेलवे के साथ व्यापार में अधिक सहायता के लिए “RAIL SUGAM” एप डाउनलोड करें | बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट(बीडीयू), झाँसी के सदस्य सीनियर डीओएम, सीनियर डीसीएम, सीनियर डीईएन (समन्वय), सीनियर डीएमई व सीनियर डीएफएम शामिल है।

50 मीटर स्पान में से तीसरा गर्डर लांच किया

झाँसी स्टेशन के निकट स्थित बहुप्रतीक्षित सीपरी ओवर ब्रिज पर आज 50 मीटर स्पान के 06 में से तीसरा गर्डर लांच किया गया। शेष 03 गर्डर अगले तीन दिन में लॉन्च किए जायेंगे। इसके उपरांत 36 मीटर स्पान के गार्डर लांच किये जायेंगे, जिसके लिए रेल ट्रैफिक ब्लॉक करने की आवश्यकता भी नहीं होगी। अतः यह कार्य बिना किसी खेद के जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना संभव होगा।

रेल प्रशासन द्वारा उक्त निर्माण कार्य की वीडियोग्राफी कराई जा रही है । जिससे इस बेहतरीन इंजीनियरिंग मार्वल के बारे में सभी को बताया जा सके तथा उक्त वीडियोग्राफी को भविष्य में सन्दर्भ के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा। सीपरी ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण होने से सीपरी से इलाईट, बीकेडी चौराहा, स्टेशन की ओर जाने वाले क्षेत्रवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगा। इसके अतिरिक्त भारी वाहन या आवास विकास से इलाईट की ओर जाने वाले वाहनों को सीपरी बाजार क्षेत्र से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। सीपरी बाजार क्षेत्र को भारी वाहनों से निज़ात मिलेगा।

विशेष गाड़ियों का होगा संचालन

रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक गाड़ी सं. 04190/04189 ग्वालियर-दौंड पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (साप्ताहिक)- ग्वालियर से- गाड़ी सं. 04190, प्रत्येक शनिवार 28 नवंबर से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी। दौंड से- गाड़ी सं. 04189, प्रत्येक रविवार 29 नवंबर से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संरचना- सामान्य श्रेणी-05, स्लीपर श्रेणी-07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-02, वाता. द्वितीय श्रेणी -01 लगेंगे।

ये भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी समारोह, योगासनों ने लोगों को किया आकर्षित

वहीं, गाड़ी सं. 04199/04200 ग्वालियर-बलरामपुर पूर्ण आरक्षित सुपरफास्ट विशेष एक्सप्रेस (साप्ताहिक)- ग्वालियर से- गाड़ी सं. 04199, प्रत्येक बुधवार 25 नवंबर से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी। बलरामपुर से- गाड़ी सं. 04200, प्रत्येक गुरुवार यानि 26 नवंबर 20 से अगले निर्देश तक संचालित की जाएगी। गाड़ी संरचना- सामान्य श्रेणी-05, स्लीपर श्रेणी-07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी-02, वाता. द्वितीय श्रेणी-01 लगेंगे।

रिपोर्ट: बीके कुशवाहा

Newstrack

Newstrack

Next Story