×

गांधी जयंती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र

राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की इस वर्ष 150वी जयंती है। इस अवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम होने है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश विधान सभा अपना एक विशेष सत्र बुलाने जा रही है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को सभी दलों के साथ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सर्वदलीय बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।

Roshni Khan
Published on: 30 Aug 2019 7:24 AM
गांधी जयंती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र
X

लखनऊ: राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की इस वर्ष 150वी जयंती है। इस अवसर पर देश भर में अनेकों कार्यक्रम होने है। इसी दिशा में उत्तर प्रदेश विधान सभा अपना एक विशेष सत्र बुलाने जा रही है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। शुक्रवार को सभी दलों के साथ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित सर्वदलीय बैठक कर कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।

ये भी देखें:अयोध्या पर मंडरा रहा खतरा, सुरक्षा बढ़ाने में लगी सरकार

विधान सभा के सभी दलों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा

दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधान सभा के सभी दलों के सदस्यों को आमंत्रित किया जाएगा। सत्र के दौरान राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के जीवन स्व संबंधित पुस्तकों का प्रकाशन तथा उनके उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरों भाषणों बैठकों आदि का जिक्र किया जाएगा।

कहा जा रहा कि इस विशेष सत्र के दौरान केंद्र से किसी बड़े नेता को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा। इनके अलावा स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों तथा उनके परिजनों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कहा जा रहा कि आज़ादी की लड़ाई लड़ने वालों में से कुछ लोगों को विधानसभा में सम्मानित किया जाएगा।

ये भी देखें:स्मार्ट मीटर का करंट, बिजली विभाग ने चलाया वसूली अभियान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया को बताया महत्वपूर्ण

इसके पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सामाजिक जागरूकता और सामाजिक बातचीत के लिए मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बता चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर, 2 अक्टूबर तक राज्य को पॉलिथीन मुक्त बनाने के उद्देश्य से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ-साथ मीडिया को जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण क्षेत्र में सक्रिय रूप से काम करना चाहिए।

योगी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंन्त्रता दिवस परलाल किले से दिए गए भाषण में गांधी जयन्ती पर पालीथिन मुक्त को लेकर लगातार अधिकारियों को निर्देश देकर इस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की बात कर रही है।

ये भी देखें:विधानसभा में आयोजित सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेते सीएम योगी व सभी दलों के नेता

उत्तर प्रदेश में पॉलिथीन रोकने पर सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पॉलिथीन के इस्तेमाल पर अब गिरफ्तारियां भी होंगी। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस धारा 151 के तहत शांतिभंग में कार्रवाई करके गिरफ्तारी करेगी। यह चेतावनी लखनऊ के डीएम कौशल राज शर्मा और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एक संयुक्त बयान में कही है।

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!