×

प्रवासियों का पलायन जारी: श्रमिकों को मंजिल तक ऐसे पहुंचा रहीं स्पेशल ट्रेनें

बताते चलें कि जनपद मे फसे 2 हजार से अधिक ईट भट्टा श्रमिकों को उनके घरों तक भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी ने उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज को चिट्ठी लिख 14 जून को फफूंद रेलवे स्टेशन पर स्पेसल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन रोके जाने का आग्रह किया था।

Rahul Joy
Published on: 14 Jun 2020 1:27 PM GMT
प्रवासियों का पलायन जारी: श्रमिकों को मंजिल तक ऐसे पहुंचा रहीं स्पेशल ट्रेनें
X
green signal

औरैया। दिबियापुर से रविवार को उत्तर मध्य रेलवे के फफूंद रेलवे स्टेशन से 2116 प्रवासी ईट भट्टा श्रमिकों को लेकर स्पेशल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पूर्व सभी मजदूरों को ट्रैक्टरों वसों से स्टेशन लाया गया। जहां उनकी मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद ही ट्रेन में बैठने की अनुमति प्रदान की गई।

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम

5 बजे हुई रवाना

ठीक 5 बजे ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। रविवार शाम ठीक 5 बजे फफूंद रेलवे स्टेशन से श्रमिक स्पेशल ट्रेन जिले के 2116 ईट भट्टा प्रवासी श्रमिकों को लेकर के बिहार के गया जिले के लिए रवाना हुई। जिसे जिला अधिकारी अभिषेक सिंह, पुलिस अधीचक सुनीति ने हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया। इसके पूर्व प्रवासी मजदूरों को जिले के अलग-अलग भट्टों से लाकर के नगर स्थित वैदिक इंटर कॉलेज में ठहराया गया जहां से दोपहर के एक बजे से रेलवे स्टेशन पर लाना शुरू कर दिया गया।

इसके पूर्व सीएचसी प्रभारी डॉ जितेंद्र यादव व उनकी टीम ने सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की। सभी श्रमिकों को भोजन के पैकेट पानी की बोतलें उपलब्ध कराई गई।

सबसे छोटे थे सुशांत: घर में सबके लाडले, भाई ने याद किया बचपन

यह लोग थे उपस्थित

इस दौरान अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह, मंडल रेल परिचालन प्रबंधक जे संजय, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आर्यन पांडे, सदर तहसीलदार राजकुमार चौधरी, सपा नेता पूर्व विधायक प्रदीप यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव, आरपीएफ प्रभारी दिनेश चंद्र, जीआरपी प्रभारी राजेश गौतम, प्रभारी थाना निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा, ईट भट्टा समिति के जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह कुशवाहा, अनिल गुप्ता सहित पूरा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एवं रेल प्रशासन व्यवस्था में लगा रहा। ट्रेन के जाने के बाद ही जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन व रेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

प्रयागराज में रुकेगी ट्रेन

बताते चलें कि जनपद मे फसे 2 हजार से अधिक ईट भट्टा श्रमिकों को उनके घरों तक भेजे जाने के लिए जिलाधिकारी ने उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक प्रयागराज को चिट्ठी लिख 14 जून को फफूंद रेलवे स्टेशन पर स्पेसल श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन रोके जाने का आग्रह किया था। ज्यादातर ईट भट्ठा मजदूर बिहार के है। जिनमें 1728 वयस्क व 388 अवस्क शामिल है। स्टेशन अधीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि यह ट्रेन फफूंद रेलवे स्टेशन से छूटने के बाद प्रयागराज स्टेशन पर रुकेगी। जिसके बाद पंडित दीनदयाल जंक्शन से छूटने के बाद सीधी गया रेलवे स्टेशन सुबह के 5 बजे पहुंचेगी। इसके बाद वहां से नेवादा के लिए रवाना होगी जहां अंतिम पड़ाव होगा।

रिपोर्टर- प्रवेश चतुर्वेदी, औरैया

पुलिस का काम कर रहा कोरोना, वांटेड की तलाश में मददगार बना लॉकडाउन

Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story