Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में हुई बालिका कबड्डी मैच और पुरुष खो-खो प्रतियोगिता

Meerut News: विश्वविद्यालय परिसर में बालिका वर्ग के केवल दो ही छात्रावास होने के कारण तीन मैचों की सीरीज के रूप में कबड्डी मुकाबलों को खेला जाना तय हुआ। इसी क्रम में आज सुबह 8:00 बजे से दुर्गा भाभी छात्रावास की टीम व रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की टीम के मध्य कबड्डी सीरीज का पहला मैच खेला गया ,जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला।

Sushil Kumar
Published on: 13 April 2023 9:19 PM GMT
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में हुई बालिका कबड्डी मैच और पुरुष खो-खो प्रतियोगिता
X
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित हुई खेल प्रतियोगिता(Pic: Newstrack)

Meerut News: आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत बालिका वर्ग के कबड्डी मैचों का आयोजन हुआ। विश्वविद्यालय परिसर में बालिका वर्ग के केवल दो ही छात्रावास होने के कारण तीन मैचों की सीरीज के रूप में कबड्डी मुकाबलों को खेला जाना तय हुआ। इसी क्रम में आज सुबह 8:00 बजे से दुर्गा भाभी छात्रावास की टीम व रानी लक्ष्मीबाई छात्रावास की टीम के मध्य कबड्डी सीरीज का पहला मैच खेला गया ,जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। अंत में रानी लक्ष्मीबाई की टीम ने 68-57 के स्कोर से दुर्गा भाभी की टीम को हराकर 1-0 से बढ़त बना ली। सीरीज का दूसरा मैच आज शाम 5:00 बजे खेला गया जिसमें दुर्गा भाभी छात्रावास की टीम ने बेहतर खेल दिखाते हुए रानी लक्ष्मीबाई की टीम को 58-51 से हराकर सीरीज 1-1 से टाई करा ली।

बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला कल सुबह 8:00 बजे विश्वविद्यालय खेल परिसर के कबड्डी मैदान में खेला जाएगा। वहीं दूसरी ओर बालक वर्ग की प्रतियोगिता में केपी हॉस्टल की टीम ने 51-27 से डीडीयू हॉस्टल की टीम को मात दी। इस मैच का उद्घाटन चीफ वार्डन प्रोफेसर रूपनारायण ने किया। प्रोफेसर बिंदु शर्मा, मौसम चौहान ,डॉ दिव्या शर्मा, डॉ के पी सिंह, वार्डन यशविंदर वर्मा , डीपी सिंह , डॉ दुष्यंत चौहान, रविंद्र सिंह ,अंकित सिसोदिया, डॉ धर्मेंद्र इत्यादि मौजूद रहे। चौ0 चरणसिंह विष्वविद्यालय, मेरठ में अन्तर क्षेत्रिय अन्तर विश्वविद्यालय खो-खो (पुरुष) प्रतियोगिता 2022-23 के दूसरे दिन कुल 08 मैच हुए। जिनके परिणाम इस प्रकार हैं।

1. त्रिपुरा विष्वविद्यालय बनाम आचार्य नागार्जन वि0वि0 गुन्टूर आन्ध्र प्रदेष 03-19 का स्कोर 16 अंक व एक पारी से आचार्य नागार्जन वि0वि0 गुन्टूर आन्ध्र प्रदेष विजयी।
2. डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद बनाम के0यू0 कुरूक्षेत्र 14-08 का स्कोर रहा 06 अंक व एक पारी से डॉ0 बी0आर0ए0 वि0वि0 औरंगाबाद विजयी।
3. मंगलोर वि0वि0 मंगलोर बनाम कल्यानी वि0वि0 कल्यानी 16-14 का स्कोर 02 अंक से मंगलोर वि0वि0 मंगलोर विजयी।
4. मुम्बई वि0वि0 मुम्बई बनाम सी0सी0एस0यू0 मेरठ 19-11 का स्कोर 08 अंक से मुम्बई वि0वि0 मुम्बई विजयी।
5. जे0एन0 टेक्नीकल वि0वि0 काकीनाड़ा बनाम वीर बहादुर पूर्वाचल वि0वि0 जौनपुर 12- 13 स्कोर 01 अंक से वीर बहादुर पूर्वाचल वि0वि0 जौनपुर विजयी।
6. जी0एन0डी0यू0 अमृतसर बनाम षिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर 09-10 का स्कोर 01 अंक व एक पारी से षिवाजी वि0वि0 कोल्हापुर विजयी।
7. दिल्ली वि0वि0 दिल्ली बनाम सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना 12-15 का स्कोर रहा 03 अंक व एक पारी से सावित्री बाई फूले वि0वि0 पूना विजयी।
8. दीन दयाल उपाध्याय वि0वि0 गोरखपुर बनाम दावनगिरि वि0वि0 08-11 का स्कोर रहा 03 अंक व एक पारी से दावनगिरि वि0वि0 विजयी।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉं0 जी0एस0 रूहल के अतिरिक्त भारतीय खो खो संघ के रेफरी बोर्ड के चेयरमैन डॉ0 असगर अली, डॉ0 भीश्म सिंह, ड़ॉ0 साहिल, डॉं0 राधेष्याम तोमर, डॉ0 सीमान्त दुबे, डॉ0 दुलीचन्द महला, डॉ0 अवधेष कुमार, डॉ0 डी0सी0 मोर्य, डा0 सन्दीप, कुमार, डा0 षषी भारती, श्री मनोज त्यागी, बिजेन्द्र कुमार, सलीम आदि उपस्थ्ति थे।

Sushil Kumar

Sushil Kumar

Next Story