×

स्प्रिंग डेल कॉलेज की एलुमनाई मीट 2019 का हुआ आयोजन

इस एलुमनाई मीट में वर्ष 1994 से 2014 बैच के एलुमनाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समूह के एलुमनाई भारत की विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। समारोह में सभी एलुमनाई का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।

Shivakant Shukla
Published on: 25 March 2019 1:04 PM IST
स्प्रिंग डेल कॉलेज की एलुमनाई मीट 2019 का हुआ आयोजन
X

लखनऊ: स्प्रिंग डेल कॉलेजकी एलुमनाई मीट 2019 लखनऊ में आयोजित की गई, इस एलुमनी में देश भर में मौजूद कॉलेज के स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया और अपनी स्कूल की यादों को ताज़ा किया, इस एलुमनाई मीट में वर्ष 1994 से 2014 बैच के एलुमनाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कालेज के एलुमनाई भारत की विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं।

समारोह में सभी एलुमनाई का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे एलुमनाई ने अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने पर जोर देते हुए अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर लखनऊ एलुमनाई चैप्टर का शुभारंभ किया गया। इस चैप्टर में मनीष अग्रवाल एलुमनाई 1994, डॉ मोहित सिंह और रवि अग्रवाल को चेयरमेन, सेकेट्ररी और ट्रेजरॉर नियुक्त किया गया।

ये भी पढ़ें- इस कॉलेज की लड़कियों को ‘छोटी स्कर्ट’ न पहनने और लड़कों से दूर रहने का फरमान

लखनऊ के एलडीए ब्रांच में हुए इस कार्यक्रम मौजूद देश के माने जाने किडनी स्पेसलिस्ट डॉ प्रियदर्शी रंजन ने बताया कि स्कूल के टीचर्स ने उन्हें हमेशा अपने काम को लेकर लॉयल रहना सिखाया जिस पर चल कर आज वो मेडिकल की दुनिया में देश के लिए अपना योगदान दे रहे है.... उन्होंने स्कूल और टीचर्स के लिए आभार व्यक्त किया....।

कार्यक्रम में डॉ रीता खन्ना ने मैनेजिंग डिरेक्टर स्प्रिंग डेल कालेज ने विभिन्न शहरों और देशो से आए एलुमनाई का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस एलुमनाई मीट में वर्ष 1994 से 2014 बैच के एलुमनाई बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समूह के एलुमनाई भारत की विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। समारोह में सभी एलुमनाई का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें- फ्रेंड्स क्लब ने संडे को सुपर्ब करने का किया काम



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story