×

टप्पल कांड में राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने लिया ब्योरा, आज करेंगी दौरा

टप्पल कांड में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भी हरकत में आ गया है। इस मामले में आयोग के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने एसएसपी आकाश कुलहरि से बातचीत कर पूरा ब्योरा तलब किया है।

Vidushi Mishra
Published on: 8 Jun 2019 11:44 AM IST
टप्पल कांड में राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने लिया ब्योरा, आज करेंगी दौरा
X

नई दिल्ली: टप्पल कांड में राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भी हरकत में आ गया है। इस मामले में आयोग के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने एसएसपी आकाश कुलहरि से बातचीत कर पूरा ब्योरा तलब किया है। वहीं आयोग ने तय किया है कि राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम अध्यक्ष की अगुवाई में शनिवार को मौके पर जाकर परिवार से बातचीत करेगी।

यह भी देखें... मोदी के साथ-साथ मानसून भी केरल में आज देगा दस्तक, मौसम विभाग ने दी जानकारी

आयोग के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने एसएसपी से बातचीत कर ब्योरा तलब किया, जिसमें एसएसपी की ओर से पूरी जानकारी आयोग प्रमुख को दी गई। वहीं आयोग की ओर से यह जानकारी भी दी गई है कि इस मामले में राज्य आयोग के डॉ.विशेष कुमार के नेतृत्व में एक टीम शनिवार को टप्पल पहुंचेगी।

इस घटना के बाद एक चर्चा ने यह भी जन्म ले लिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टप्पल आ सकते हैं। हालांकि इस तरह की किसी चर्चा की प्रशासनिक स्तर पर पुष्टि नहीं है, मगर कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री टप्पल में गोशाला का निरीक्षण करने और बच्ची के घर संवेदना व्यक्त करने आ सकते हैं।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story