TRENDING TAGS :
UP Nikay Chunav 2023: किसी को मिलेगी गाजर, तो कोई गुलाब के फूल के निशान पर मांगेगा वोट
UP Nikay Chunav 2023: राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को 58 प्रतीक चिन्ह जारी किए हैं। इसमें पंजीकृत मान्यता प्राप्त दल के 16 और निर्दलीय 42 चिन्हों पर चुनाव लड़ेंगे।
Kanpur News: निकाय चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद दूसरे चरण में कानपुर मंडल में चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर जहां राजनीतिक दल जुटे हुए हैं तो वहीं जिला प्रशासन ने नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। किस निर्दलीय को कौन-कौन से सिंबल मिल सकते हैं। उसकी भी सूची जारी हो चुकी है। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी इमली से लेकर गुलाब का फूल तक के तमाम चिन्ह पर वोट मांगते हुए नजर आएंगे।
निर्दलियों को मिल सकते हैं यह चुनाव चिन्ह
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों को 58 प्रतीक चिन्ह जारी किए हैं। इसमें पंजीकृत मान्यता प्राप्त दल के 16 और निर्दलीय 42 चिन्हों पर चुनाव लड़ेंगे। जिसमें इस बार निर्दलीय प्रत्याशियों को बैलगाड़ी, कार, गाजर, गुलाब का फूल, आम, अनाज ओसाता हुआ किसान,कलम दवात, किताब, उगता सूरज, खड़ाऊं, गमला, ओखली, इमली, खजूर का पेड़, चश्मा, तरकश, छाता, तराजू, झोपड़ी,कुल्हाड़ी, घंटी, केला इत्यादि सिंबल मिलेंगे। जिनपर वो वोट मांगते हुए नजर आएंगे।
मान्यता प्राप्त दल को मिलेंगे यह चुनाव चिन्ह
कांग्रेस-हाथ का पंजा, भाजपा-कमल का फूल, बसपा-हाथी, सपा-साइकिल, आम आदमी पार्टी-झाडू, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी-घड़ी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-बाली व हंसिया, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग-सीढ़ी व ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन-पतंग, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक-शेर, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी-तीन सितारों समेत झंडा, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-हथौड़ा, हंसिया व सितारा, राष्ट्रीय लोकदल-हस्तचलित पंप, राष्ट्रीय जनता दल-लालटेन, जनता दल यू-तीर, जनता दल सेक्युलर-सिर पर धान रखे महिला किसान सिंबल पर मान्यता प्राप्त दलों के प्रत्याशी वोट मांगेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच के बाद एलॉट होगा सिंबल
सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी संजय द्विवेदी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्दलियों के समस्त चुनाव चिन्ह की सूची जारी कर दी है। नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इन चुनाव चिन्हों के आधार पर प्रत्याशी अपने मतदाताओं से वोट मांगेंगे।