×

महिला उत्पीड़न: 3 जुलाई को इन 25 जिलों में राज्य आयोग करेगा जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग की ओर से यूपी के 25 जिलों में 3 जुलाई को महिला उत्पीड़न मामलों की जनसुनवाई की जायेगी। जनसुनवाई महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू सिंह तथा 24 अन्य सदस्यों द्वारा की जायेगी। इसके लिए अलग अलग 25 जिलों में सुनवाई की जाएगी।

Aditya Mishra
Published on: 28 Jun 2019 3:27 PM GMT
महिला उत्पीड़न: 3 जुलाई को इन 25 जिलों में राज्य आयोग करेगा जनसुनवाई
X

लखनऊ: अगर किसी महिला का उत्पीड़न हो रहा है तो उसके लिए राज्य सरकार उनकी मदद करने को तैयार है। उनकी समस्याओं को महिला आयोग सुनकर उनका समाधान करेगा।

राज्य महिला आयोग की ओर से यूपी के 25 जिलों में 3 जुलाई को महिला उत्पीड़न मामलों में जनसुनवाई की जायेगी। जनसुनवाई महिला आयोग की उपाध्यक्ष अंजू सिंह तथा 24 अन्य सदस्यों द्वारा की जायेगी। इसके लिए अलग अलग 25 जिलों में सुनवाई की जाएगी।

अंजू सिंह संतकबीरनगर में रहेंगी

यह जानकारी देते हुए सदस्य सचिव महिला आयोग ने अवगत कराया है कि आयोग की उपाध्यक्षा अंजू सिंह संतकबीरनगर में सुनवाई करेंगी। जबकि अन्य सदस्यों में डॉ. प्रियम्बदा तोमर जनपद मुजफ्फरनगर, अनीता सिंह भदोही, इन्द्रवास सिंह बलरामपुर, रश्मि जायसवाल फर्रूखाबाद, सुनीता बंसल बाराबंकी, निर्मला द्विवेदी सुनवाई करेंगी।

गोरखपुर में राखी त्यागी रहेंगी मौजूद

वहीं गोरखपुर में राखी त्यागी मीना चौबे बागपत, मीना चौबे चंदौली, अवनी सिंह मुरादाबाद, निर्मला दीक्षित कासगंज, मीना कुमारी बुलन्दशहर, डॉ. कंचन जायसवाल ललितपुर, पूनम कपूर कानपुर देहात, मनोरमा शुक्ला रायबरेली, उषा रानी प्रयागराज में महिलाओं की समस्याएं सुनेगी।

ये भी पढ़ें...सुल्तानपुरः पत्नी ने उपाध्यक्ष महिला आयोग से लगाई गुहार

अनिता सचान अमेठी में करेंगी जनसुनवाई

उधर अनिता सचान अमेठी, सुमन सिंह सुल्तानपुर, शशि मौर्या आजमगढ़, संगीता तिवारी बलिया, कुमुद श्रीवास्तव श्रावस्ती, रामसखी कठेरिया एटा, अनामिका चैधरी सोनभद्र, शशिबाला भारती बहराइच तथा प्रभा गुप्ता जनपद बांदा में सुनवाई करेंगी।

जनसुनवाई के साथ-साथ महिला उत्पीड़न संबंधी घटनाओं की समीक्षा भी होगी जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष एवं संबंधित थाने के क्षेत्राधिकारी को उपस्थित रहने को कहा गया हैं।

ये भी पढ़ें...महिला आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, रक्षा मंत्री पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story