TRENDING TAGS :
UP News: बारिश में बिजली के खंभों और तारों से रहें दूर, वरना इष्टी-साक्षी की तरह आपकी भी जा सकती है जान
Take precautions in the rain: मानसून में आपको कुछ सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। थोड़ी सी लापरवाही आपकी भी इष्टी और साक्षी की तरह जान ले सकती है।
Take precautions in the rain: इस समय मानसूम चल रहा है। देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश जहां अच्छी लगती हैं। वहीं, इसके कारण कई परेशानियां भी खड़ी हो जाती हैं। ऐसे में आपको कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है। नहीं तो थोड़ी सी लापरवाही जान लेवा साबित हो सकती है। आपकी भी इष्टी और साक्षी की तरह जान जा सकती है। इसी क्रम में जानिए वो बातें, जिनसे बारिश के दौरान सावधान रहने की जरूरत है।
बिजली के तारों खंभो से रहें दूर
बारिश के दिनों में बिजली के खंभों और तारों में हाई करंट दौड़ने लगता है। जिसकी चपेट में आने से आपकी जान सकती है। हाल में यूपी की राजधानी लखनऊ में बिंजली के खंभे में दौड़ रहे करंट के कारण एक लड़की इष्टी की मौत हो गई। लड़की की उम्र 16 साल की थी और वह JEE की छात्रा थी। वहीं, इससे पहले दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खंभे में कंरट आने के कारण 32 साल की साक्षी आहूजा की मौत हो गई थी। वह वंदे भारत से अपने दो बच्चों को घुमाने ले जा रही थी, लेकिन बारिश में पैर फिसलने के कारण खंभे को पकड़ लिया। जिसमें करंट दौड़ रहा था, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इसी तरह के और भी मामले सामने आ चुके हैं।
Also Read
इसलिए आप घर में रहे या कही बाहर जाएं। हमेशा ध्यान में रखें कि बारिश में बिजली के खंभों और तारो से दूर रहना है। नहीं तो आपको महंगा पड़ सकता है। आपकी जान भी जा सकती है। इसलिए इस बात को लेकर हमेशा सावधान और सतर्क रहें। इस क्रम में बिजली विभाग की ओर से भी चेतावनी दी जा चुकी है।
भरे पानी में संभल कर चले
हमारे शहर की गलियों में बारिश के दौरान खूब पानी भर जाता है। ऐसे में जरा संभल कर चले। दरअसल गलियों और सड़कों में पानी भर जाने से ये पता नहीं चलता है कि कहां गढ्ढा है और कहां सीवर टैंक खुला हुआ है। कभी-कभी तो नाला ओवर फ्लों हो जाता है, जिससे पता ही नहीं चलता है कि नाला कहां है और सड़क कहा है। ऐसे में भरे पानी में हमेशा सोच विचार कर ध्यान से चले। वहीं, अगर आपको को बड़ा गढ्डा या सीवर टैंक खुला दिखाई दे, तो तुरंत उसकी शिकायत करें। जिससे तुरंत उसे बंद कर दिया जाए।
बीमारियों से भी करें बचाव
बारिश के मौसम में संक्रमण के कारण कई बीमारियां फैलने लगती हैं। जिसमें सबसे ज्यादा लोग डेंगू बीमारी का शिकार हो जाते हैं। यह बीमारी दिन में काटने वाले मच्छर के कारण फैलती हैं। डेंगू के कारण लोगों की जान भी चली जाती है। ऐसे में इस बीमारी को हल्के में ना लें और मच्छरों से दूर रहने की कोशिश करें। ताकि आप और आपके अपने स्वस्थ्य रहें।