×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

हिंसा एवं सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान न करें - राज्यपाल आनंदीबेन

प्रदेशवासियों के नाम अपनी अपील में राज्यपाल ने कहा है कि हिंसा, आगजनी एवं सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। इससे जान-माल की हानि सहित बच्चों की पढ़ाई एवं रोगियों के उपचार में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा आम नागरिकों को भी परेशानी होती है।

राम केवी
Published on: 21 Dec 2019 4:15 PM IST
हिंसा एवं सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान न करें - राज्यपाल आनंदीबेन
X
कभी थीं गुजरात की पहली महिला CM, अब कहा- चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उत्तर प्रदेश के अनेक जनपदों में हो रहे हिंसक प्रदर्शन एवं सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान के दृष्टिगत नागरिकों से शांति-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

प्रदेशवासियों के नाम अपनी अपील में राज्यपाल ने कहा है कि हिंसा, आगजनी एवं सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान से कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है। इससे जान-माल की हानि सहित बच्चों की पढ़ाई एवं रोगियों के उपचार में व्यवधान उत्पन्न होता है तथा आम नागरिकों को भी परेशानी होती है।

इसे भी पढ़ें

आनंदीबेन को 2278 छात्रों के पुस्तक पढ़ने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का सर्टिफिकेट

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के प्राविधान से किसी भी नागरिक का हित प्रभावी नहीं होगा। भ्रम की स्थिति न उत्पन्न होने दें तथा अफवाहों से दूर रहे। इस विषय में किये जा रहे दुष्प्रचार से प्रभावित न हों।

कुलपति का कार्यकाल विस्तारित किया

राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. योगेन्द्र सिंह, कुलपति, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया का कार्यकाल तीन माह की अवधि अथवा नये कुलपति की नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों, जो भी पहले हो, तक विस्तारित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया के कुलपति का कार्यकाल 22 दिसम्बर, 2019 को समाप्त हो रहा था।

इसे भी पढ़ें

आनंदीबेन ने छेड़ी नई मुहिम, छह हजार से अधिक टीबी पीड़ित बच्चे लिए गए गोद



\
राम केवी

राम केवी

Next Story