×

मथुरा में अज्ञात साधु की गला घोंटकर हत्या, फिर किया ये हाल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरूवार को देहात क्षेत्र में एक साधु का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। डिश के केबल से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए उनके चेहरे को पहले कंबल से ढका, फिर पेट्रोल डालकर बुरी तरह से जला दिया था।

Dharmendra kumar
Published on: 13 Jun 2019 11:12 PM IST
मथुरा में अज्ञात साधु की गला घोंटकर हत्या, फिर किया ये हाल
X

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरूवार को देहात क्षेत्र में एक साधु का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। डिश के केबल से गला घोंटकर उनकी हत्या की गई थी। हत्यारों ने पहचान मिटाने के लिए उनके चेहरे को पहले कंबल से ढका, फिर पेट्रोल डालकर बुरी तरह से जला दिया था।

एसपी (देहात) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया, ‘‘गुरुवार सुबह नौ बजे थाना मांट के राधारानी मंदिर से पहले सड़क किनारे झाड़ियों में साधु वेशधारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास की तलाशी में पुलिस को प्लास्टिक बोतल भी मिली, जिसमें कुछ पेट्रोल बचा हुआ था। संभवतः उसी बोतल में लाए गए पेट्रोल से उनका चेहरा जलाया गया था।’’

यह भी पढ़ें…अनुपम खेर, ईशा गुप्ता की फिल्म ‘वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड’ की रिलीज आगे बढ़ी

उन्होंने बताया, ‘‘मृतक का चेहरा कंबल से ढका हुआ था, जो कि पूरी तरह से जल चुका था। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष प्रतीत हो रही है। उनके गले में कण्ठीमाला, शरीर पर जनेऊ और सफेद धोती मिली है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’

यह भी पढ़ें…AN-32 हादसे में कोई जीवित नहीं मिला, क्रैश साइट पर पहुंची सर्च टीम ने की पुष्टि

घटना की जानकारी पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने जल्द से जल्द वारदात के खुलासे और मृतक की शिनाख्त कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर घटना से संबंधित तथ्य जुटाने का प्रयास किया है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story