×

CM योगी का तगड़ा एक्शन: मुरादाबाद हमले पर सख्त कार्यवाई, नहीं बचेगा कोई

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाए। ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाए।

Vidushi Mishra
Published on: 16 April 2020 3:53 PM IST
CM योगी का तगड़ा एक्शन: मुरादाबाद हमले पर सख्त कार्यवाई, नहीं बचेगा कोई
X
CM योगी का तगड़ा एक्शन: मुरादाबाद हमले पर सख्त कार्यवाई, नहीं बचेगा कोई

नई दिल्ली: बीते बुधवार को मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हुए हमले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहुत कड़ा रूख अपनाया है। सीएम योगी ने आज कोरोना पर बनाई गई टीम-11 मीटिंग में यह तय किया कि अगर कहीं भी किसी डॉक्टर, पुलिसकर्मी या सफाई कर्मी पर कोई हमला होता है तो ऐसे मामलों में सीधा एनएसए यानी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाए। इन मामलों में कोई भी लापरवाही न बरती जाएं।

ये भी पढ़ें...हेलीकॉप्टर से पैसे गिराएगी सरकार! क्या आपके पास आया मैसेज, जाने इसका सच

उनकी संपत्ति जब्त की जाए

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ किए जाने पर नुकसान की भरपाई के लिए उनसे वसूली की जाए। ऐसा न करने पर उनकी संपत्ति जब्त की जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि हेल्थ टीम के साथ पुलिस भी जाए। सीएम ने अधिकारियों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया।

इसके बाद यूपी के हॉटस्पॉट एरिया को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इन क्षेत्रों को पूरी तरह से सील करके आवागमन को पूरी सख्ती से बंद किया जाए। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही की जाए। हॉटस्पॉट एरिया में सिर्फ मेडिकल, सेनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी टीमों को ही आने-जाने की इजाजत दी जाए।

साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को छिपाने या जानबूझकर न बताने वाले लोगों को चिन्हित करके सख्त कार्यवाही की जाए। इससे कोरोना वॉरियर्स के भी संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है।

ये भी पढ़ें...SBI खाताधारक की बल्ले-बल्ले, बैंक ने दी ये बड़ी खुशखबरी

17 लोग गिरफ्तार

आपको बता दें कि कोरोना संकट के बीच संक्रमितों की जांच के लिए मुरादाबाद पहुंची मेडिकल टीम पर हुए हमले को लेकर अब पुलिस ने अभी कार्रवाई करते हुए 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ड्रोन की मदद ली गयी। बता दें कि ड्रोन कैमरों में मेडिकल टीम पर पथराव करते लोगों की तस्वीर से उनकी पहचान की जा सकी।

ये है मुरादाबाद मामला

दरअसल, बुधवार को मुरादाबाद में नागफनी के नवाबपुरा मस्जिद हाजी नेब इलाके से कोरोना संदिग्ध लोगों को लेने पहुंची डॉक्टरों की टीम पर भीड़ ने हमला बोल दिया। जमकर पथराव किया गया। हमले में एंबुलेंस और पुलिस की दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पत्‍थरबाजी में एक डॉक्टर सहित 3 पुलिसकर्मी घायल हो गये।

उपद्रवियों ने एक डॉक्टर को बंधक बना लिया। मेडिकल टीम के कुछ लोग किसी तरह से जान बचाकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उनको सारी स्थिति से अवगत कराया। सूचना के बाद क्षेत्र में पुलिस फोर्स भेजी गयी और मामला शांत कराया गया।

ये भी पढ़ेें…निजी अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकेंगे खांसी-जुकाम व बुखार के मरीज

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story