×

सुल्तानपुर: घूसखोर पेशकार को मेनका की फटकार, कहा- पैसा वापस कर दो चोर

उन्होंने पेशकार को फोन लगवाया और कहा कि कहा अभी एक घंटे के अंदर रिश्वत के 9 हजार रूपए वापस कीजिए, मेरे क्षेत्र में रिश्वतखोरी नहीं चलेगी।

Suman  Mishra
Published on: 2 Dec 2020 9:33 PM IST
सुल्तानपुर: घूसखोर पेशकार को मेनका की फटकार, कहा- पैसा वापस कर दो चोर
X
सांसद मेनका के तेवर बदल गए। उन्होंने पेशकार को फोन लगवाया और कहा कि कहा अभी एक घंटे के अंदर रिश्वत के 9 हजार रूपए वापस कीजिए, मेरे क्षेत्र में रिश्वतखोरी नहीं चलेगी।

सुलतानपुर : उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मंगलवार को दौरे के दूसरे दिन एक फरियादी ने उनसे शिकायत की कि एसडीएम आफिस लम्भुआ में पेशकार ने उसका सरकारी काम करने के लिए 9 हजार रूपए रिश्वत ले ली।

बस फिर क्या था, रिश्वत के नाम पर सांसद मेनका के तेवर बदल गए। उन्होंने पेशकार को फोन लगवाया और कहा कि कहा अभी एक घंटे के अंदर रिश्वत के 9 हजार रूपए वापस कीजिए, मेरे क्षेत्र में रिश्वतखोरी नहीं चलेगी।

सांसद ने पेशकार को फोन लगवाया

सांसद प्रतिनिधि एवं बीजेपी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि फरियादी गोपाल रायपुर गांव के सर्वेश तिवारी सुबह शास्त्री नगर स्थित सांसद के आवास पर शिकायत लेकर आया था। जहां शिकायत के बाद सांसद ने पेशकार को फोन लगवाया लेकिन उसने काल रिसीव नहीं की। जब सांसद का काफिला दोस्तपुर पहुंचा तो उसने पलटकर तब तक काल किया। बस फिर क्या था?

यह पढ़ें....रूसः राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का आदेश- बड़े पैमाने पर दिया जाए कोरोना वैक्सीन

मेनका गांधी ने पेशकार से कहा- मैं आपको जेल में डालने वाली हूं। आपके खिलाफ एप्लीकेशन मिली है। अभी एक घंटे के अंदर रिश्वत के 9 हजार रूपए वापस कीजिए। एक घंटे में आपने वापस नहीं किए तो एसडीएम और डीएम से बात करने वाली हूं।

यह पढ़ें....मिर्जापुर में 3 बच्चों का मिला शव: इलाके में फैली सनसनी, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

तुम चोर हो और बहुत बड़े रिश्वतखोर

रिश्वत शब्द सुनकर मेनका गांधी का पारा इस कद्र गर्म था कि उन्होंने पेशकार से ये भी कहा कि एक नंबर के तुम चोर हो और बहुत बड़े रिश्वतखोर हो। वो पैसे आप वापस दोगे और आज के बाद कोई शिकायत मिली रिश्वत की तो बहुत बुरा होगा। मुझे एक घंटे में फोन आना चाहिए कि वो पैसे वापस पहुंच गए, मुझे सबूत चाहिए। समझ गए आप? इस पर दूसरी ओर से जवाब मिला उस पर सख्त लहजे में मेनका ने कहा अभी 9 हजार रूपए वापस करेंगे आप। मेरे क्षेत्र में रिश्वत खोरी नहीं चलेगी। सर्वेश तिवारी ने बताया कि सांसद की बात होने के बाद पेशकार ने उन्हें 9 हजार रूपये वापस कर दिये है।

रिपोर्टर फरीद अहमद

Suman  Mishra

Suman Mishra

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story