×

शर्मनाक: मंदबुद्धि बालक को दी तालिबानी सजा, गुप्तांग में बांधा ईंट, फिर...

डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते ही सीओ और थानाध्यक्ष को मौके पर भेज रहे हैं। अगर वीडियो मे सच्चाई पाई गई तो इसमे बहुत कठोर कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज कर ह्यूमन राइट्स के तहत भी कार्यवाई की जाएगी।

Shivakant Shukla
Published on: 28 May 2019 5:32 PM IST
शर्मनाक: मंदबुद्धि बालक को दी तालिबानी सजा, गुप्तांग में बांधा ईंट, फिर...
X

शाहजहांपुर: यहां मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां दबंगों ने मंदबुद्धि बालक के गुप्तांग पर ईंट बांधकर उसको पूरे गांव और खेतों मे घुमाया गया। इतना ही नही उसको गांव मे घुमाते वक्त उसको पीटा भी गया। खास बात ये है कि दबगों ने घटना का पूरा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मामला जिलाधिकारी के संज्ञान मे आते ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें— मेरठ: विकास भवन में आग से अफरातफरी, जल गई सरकारी फाइलें और कंम्प्यूटर

दरअसल घटना थाना बंडा क्षेत्र की है। वीडियो मे दिख रहे मंदबुद्धि बालक के पिता का गांव के कुछ दबगों से विवाद हो गया था। विवाद के बाद दबंगों ने बदला लेने का नया तरीका निकाल लिया। दबगों ने मंदबुद्धि बालक को पकड़कर उसके कपड़े उतारे। उसके बाद उसके गुप्तांग पर ईट बांध दी।

इसके बाद उसको खेतों से लेकर पूरे गांव मे घुमाया गया। इतना ही नही उसको जमकर पीटा भी गया। दबगों ने घटना का पूरा वीडियो बनाया और दहशत फैलाने के लिए वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही जब मामला डीएम अमृत त्रिपाठी के संज्ञान मे आया। तत्काल डीएम ने सीओ और इंस्पेक्टर को मौके पर पहुचकर घटना की बारीकी से जांच करने के आदेश दिए है।

ये भी पढ़ें— जानिए आतंकवाद के खिलाफ नई मोदी सरकार की क्या रहेगी नीति

डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लेते ही सीओ और थानाध्यक्ष को मौके पर भेज रहे हैं। अगर वीडियो मे सच्चाई पाई गई तो इसमे बहुत कठोर कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर दर्ज कर ह्यूमन राइट्स के तहत भी कार्यवाई की जाएगी।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story