×

शहीद रोहित का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, पत्नी बोली- पति की शहादत पर नाज

रोहित यादव को गार्ड ऑफ़ ऑनर देने के साथ ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद रोहित का छोटा भाई सुमित मुखाग्नि देंगे। शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दर्जनों गांव के ग्रामीण पहुँच रहे हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 18 May 2019 12:37 PM GMT
शहीद रोहित का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव, पत्नी बोली- पति की शहादत पर नाज
X

कानपुर: गुरुवार को जम्मू कश्मीर के शोफियां में सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में कानपुर देहात के रोहित यादव शहीद हो गए थे।

शनिवार को शहीद रोहित यादव का पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पहुंचा। शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचते परिवार में कोहराम मच गया। छतों पर बैठे ग्रामीणों ने फूलों की वर्षा कर अपने लाल का स्वागत किया। शहीद पति का ताबूत देख पत्नी फूट-फूट कर रो पड़ी। शहीद की ने खुद को संभालते हुए बोली जल्दी आने को कहा था लेकिन तरह से आने के लिए बोला था। उसने कहा कि पति की शाहदत पर नाज है और हम सभी को छोड़ कर जाने का गम भी है।

ये भी पढ़ें— एक करोड़ 17 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले 3 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शहीद रोहित यादव जनपद कानपुर देहात के डेरापुर कस्बे के आंबेडकर नगर के रहने वाले थे। परिवार में पिता गंगा सिंह यादव,मां विमला ,छोटा भाई सुमित और पत्नी वैष्णवी के साथ रहते थे। रोहित की शादी दो साल पहले रूरा की रहने वाली वैष्णवी के साथ हुई थी। रोहित के अंदर बचपन से ही देश भक्ति का जज्बा था। रोहित जम्मू कश्मीर के शोफियां में तैनात थे वो बीते 17 अप्रैल को छुट्टियां बिता कर ड्यूटी पर लौटे थे।

रोहित के अंदर बचपन से ही देश भक्ति का जज्बा था। रोहित ने इंटर की परीक्षा पास करने के बाद 2011 में बीएसएफ ज्वाईन की थी। बेटे की इस कामयाबी पर पूरे परिवार का गर्व था। पिता गंगादीन को भी नाज था कि उनका बेटा देश की सेवा कर रहा है। लेकिन बेटे की शहादत ने उन्हें भी तोड़ कर रख दिया। बेटे का पार्थिव शरीर देख कर उनका अंदर का गुबार फूट पड़ा। वो अपने आंसुओ को रोक नही पाए और फूट-फूट कर रो पड़े।

ये भी पढ़ें— योगी सरकार में ये हाल ! कान्हा गोवंश विहार में चारे-पानी के आभाव में मर रही गायें

जब रोहित का पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो पत्नी वैष्णवी लिपट कर फूट-फूट कर रो पड़ी। वैष्णवी ने रोते हुए शहीद पति कहने लगी जल्दी आने को कहा था। इस तरह से आने को नहीं कहा था आपने वादा तोड़ दिया साथ निभाने का वादा किया था। ये कहते हुए वो बेहोश हो गई,जब उसे किसी तरह होश में आया तो उसने खुद संभालते हुए कहा कि मुझे नाज है कि मै शहीद की पत्नी हूँ। लेकिन अपने और परिवार के बीच से जाने का गम भी है।

रोहित यादव को गार्ड ऑफ़ ऑनर देने के साथ ही अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद रोहित का छोटा भाई सुमित मुखाग्नि देंगे। शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दर्जनों गांव के ग्रामीण पहुँच रहे हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story