×

मण्डियों में हुए अग्निकाण्ड की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने जारी की 1 करोड़ की धनराशि

मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के तहत रूपये एक करोड की धनराशि मेरठ सम्भाग की मण्डियों में होने वाले अग्निकाण्ड की क्षतिपूर्ति के लिए जारी की गयी है।

Vidushi Mishra
Published on: 21 April 2020 4:26 PM IST
मण्डियों में हुए अग्निकाण्ड की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने जारी की 1 करोड़ की धनराशि
X
मण्डियों में हुए अग्निकाण्ड की क्षतिपूर्ति के लिए सरकार ने जारी की 1 करोड़ की धनराशि

मेरठ। मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के तहत रूपये एक करोड की धनराशि मेरठ सम्भाग की मण्डियों में होने वाले अग्निकाण्ड की क्षतिपूर्ति के लिए जारी की गयी है। इस योजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति हेतु पीडित किसान को अग्निकाण्ड होने पर 90 दिन के अन्दर निर्धारित प्रारूप पर दावा तैयार कर संबंधित मण्डी समिति के सचिव अथवा उपजिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

ये भी पढ़ें...सावधान: बदल जायेगी हम सबकी जिन्दगी, जानें नीति आयोग ने ऐसा क्यों कहा

1 करोड़ की धनराशि मेरठ सम्भाग की मण्डियों में

सम्भागीय उपनिदेशक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा मुख्यमंत्री कृषक कल्याणकारी योजना के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना तहत रूपये एक करोड़ की धनराशि मेरठ सम्भाग की मण्डियों में होने वाले अग्निकाण्ड की क्षतिपूर्ति के लिए जारी की गयी है।

इस योजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति हेतु पीडित किसान को अग्निकाण्ड होने पर 90 दिन के अन्दर निर्धारित प्रारूप पर दावा तैयार कर संबंधित मण्डी समिति के सचिव अथवा उपजिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। प्राप्त दावे की मण्डी समिति स्तर से तथा तहसील स्तर से जाॅचोपरान्त एक सप्ताह के अन्दर दावे का निस्तारण कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें...ओड़िशा सरकार का बड़ा फ़ैसला: कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में निधन होने पर शहीद का मिलेगा दर्जा

2 हेक्टेयर तक फसल क्षतिग्रस्त होने की दशा में

उन्होंने बताया कि मण्डी क्षेत्र में स्थित खलिहानों में मडाई हेतु रखी फसल/उपज एवं खडी फसल की अग्नि दुर्घटना से हुई क्षति हेतु मण्डी परिषद द्वारा मण्डी समितियों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें एक हेक्टेयर तक फसल क्षतिग्रस्त होने की दशा में अधिकतम रू0 30,000.00 अथवा वास्तविक आंकलित क्षति, जो भी कम हो, एक हेक्टेयर से दो हेक्टेयर तक फसल क्षतिग्रस्त होने की दशा में अधिकतम रू0 40,000.00 अथवा वास्तविक आंकलित क्षति, जो भी कम हो।

उन्होंने बताया कि दो हेक्टेयर या 05 एकड से अधिक क्षतिग्रस्त होने की दषा में अधिकतम रू0 50,000.00 अथवा वास्तविक आंकलित क्षति, जो भी कम हो, की क्षतिपूर्ति किये जाने का प्राविधान है।

ये भी पढ़ें...कोरोना महायुद्ध, आस्तीन के सांप, साधुओं का कत्ल व अंरुधति राय

जिलाधिकारी द्वारा लिया जायेगा

इसके अतिरिक्त किसी एक स्थान में घटित अग्निकाण्ड दुर्घटना में सामूहिक क्षति की धनराषि रूपये दो लाख आंकलित होने की दषा में दावों का निस्तारण का निर्णय संबंधित जनपद के जिलाधिकारी द्वारा लिया जायेगा।

उन्होंने किसान भाईयों से अपील कि मेरठ सम्भाग की मण्डियों के क्षेत्रान्तर्गत उपरोक्त प्रकार के अग्निकाण्ड की घटना घटित होने पर अपने संबंधित मण्डी समिति के कार्यालय में तत्काल सूचना दें तथा वहाॅं से निःषुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर दावा भरकर प्रस्तुत करें, ताकि उन्हें उक्त योजना के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति करायी जा सके।

ये भी पढ़ें...अनोखी शादी: पुलिस ने थाने में ही रचवा दी शादी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ध्यान

रिपोर्टः-सुशील कुमार



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story